36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे होगा एक दिन में इतना नामांकन

261 से अधिक ने कटाया है एनआर कटिहार : नगर निगम के चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य हो रहा है. 24 मई तक नामांकन कार्य होगा. इस दौरान अब-तक 33 प्रत्याशी नामांकन परचा दाखिल कर चुके हैं, जबकि 261 लोगों ने एनआर नामांकन के लिए कटाया है. नामांकन का कार्य तीन दिनों तक लगातार […]

261 से अधिक ने कटाया है एनआर

कटिहार : नगर निगम के चुनाव को लेकर नामांकन का कार्य हो रहा है. 24 मई तक नामांकन कार्य होगा. इस दौरान अब-तक 33 प्रत्याशी नामांकन परचा दाखिल कर चुके हैं, जबकि 261 लोगों ने एनआर नामांकन के लिए कटाया है. नामांकन का कार्य तीन दिनों तक लगातार छुट्टी रहने की वजह से नहीं हो सकेगा. ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि क्या 24 मई को एक दिन में इतने लोगों का नामांकन हो सकेगा.
इसको लेकर प्रत्याशियों के बीच भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार, 17 से 24 मई तक नामांकन प्रक्रिया होनी थी, लेकिन 17 व 18 मई को हाइकोर्ट में चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो द्वारा दायर की गयी याचिका की सुनवाई होने की वजह से दो दिन नामांकन का कार्य नहीं हो सका था.
ऐसे में 19 मई से नामांकन का कार्य शुरू हुआ. 19 व 20 मई को नामांकन में 33 प्रत्याशियों ने ही अब-तक नामांकन किया है, जबकि एनआर कटाने वालों की संख्या 261 है. यानी 228 लोगों का अब तक नामांकन नहीं हुआ है. इसमें सबसे बड़ी परेशानी यह है कि 21 मई को बुध पूर्णिमा, 22 मई को सरकारी अवकाश एवं 23 मई को शबेबरात होने की वजह से सरकारी छुट्टी है. ऐसे में एक मात्र दिन 24 मई को नामांकन के लिए समय बचता है. उस दिन एक साथ 228 लोगों का नामांकन कैसे होगा यह बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है. चूंकि नामांकन के दौरान सभी कागजातों की जांच प्रशासन को करना पड़ता है.
एक व्यक्ति के नामांकन में कम से कम आधा घंअे से अधिक का समय लगता है. ऐसे में प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है कि सभी लोग जो एनआर कटा चुके हैं उनका नामांकन ले. या नामांकन का समय राज्य निर्वाचन आयोग से आदेश लेकर बढ़ावें. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश पांडेय ने बताया कि अब-तक 250 से अधिक एनआर कटा जा चुका है. जिसमें मात्र 33 प्रत्याशियों का नामांकन हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें