24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाली का घर गिरा, दबने से अधेड़ की मौत

बारिश व तेज हवा बना कारण, अन्य को हल्की-फुल्की चोट कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला में तेज हवा के साथ बारिश में एक घर गिर गया. घर में सो रहे चार लोग टाली के घर के नीचे दब गये. लोगों ने टाली व बांस को हटा कर लोगों को बाहर निकाला. इनमें से […]

बारिश व तेज हवा बना कारण, अन्य को हल्की-फुल्की चोट

कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला में तेज हवा के साथ बारिश में एक घर गिर गया. घर में सो रहे चार लोग टाली के घर के नीचे दब गये. लोगों ने टाली व बांस को हटा कर लोगों को बाहर निकाला. इनमें से राजेंद्र सिंह (50) गंभीर रूप से घायल थे. उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजेंद्र सिंह, पत्नी मीना देवी, पुत्र देवेंद्र सिंह, सिकंदर सिंह तथा उनके भाई योगेंद्र प्रसाद घर में सोये हुए थे.
अहले सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश में राजेंद्र का टाली का घर सो रहे लोगों पर ही गिर पड़ा. मलबे के नीचे सभी दब गये. चीख पुकार सुनकर लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और राहत कार्य में जुट गये. अथक प्रयास के बाद सभी लोगों को उक्त झोपड़ी के नीचे से निकाला गया. इसमें राजेंद्र की स्थिति काफी नाजुक थी. बाकी लोगों को हल्की फुल्की चोट आयी थी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची व शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें