28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस किलो गांजे के साथ तीन धराये

कामाख्या गांधी धाम एक्सप्रेस से पकड़े गये कटिहार : कटिहार जीआरपी व कामख्या गांधी धाम में चल रही स्कॉट पार्टी ने सघन छापेमारी अभियान चलाकर गांधी धाम एक्सप्रेस से तीन लोगों को दस किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों को जीआरपी थाने लाया गया, जहां से पूछताछ कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज […]

कामाख्या गांधी धाम एक्सप्रेस से पकड़े गये

कटिहार : कटिहार जीआरपी व कामख्या गांधी धाम में चल रही स्कॉट पार्टी ने सघन छापेमारी अभियान चलाकर गांधी धाम एक्सप्रेस से तीन लोगों को दस किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों को जीआरपी थाने लाया गया, जहां से पूछताछ कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कामख्या गांधी धाम एक्सप्रेस 15668 जो कामख्या से चलकर गांधीधाम जा रही थी.
ट्रेन में तैनात स्कॉट पार्टी ट्रेन में सघनता से चेकिंग कर रही थी. उसी क्रम में कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंच गयी. स्कॉट पार्टी द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान को देख आरोपी खतरा भांप कर अपने सामान को लेकर ट्रेन से उतरने लगे.
जीआरपी ने उक्त यात्रियों पर संदेह होने पर उनके सामान की तलाशी ली. इस क्रम में उनके बैग से 10 किलो गांजा बरामद किया गया. कटिहार जीआरपी ने तीनों रेलयात्रियों को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रंजीत कुमार, कालामती, विजय कुमार कूचविहार निवासी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
3000 रुपये में गांजे की खेप पहुंचाते थे
कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, निरीक्षक अनिमेष कुमार, अमर विश्वास आदि ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि गांजा को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए उन्हें तीन हजार रुपये मिले थे. वह तस्कर के बताये स्थान पर गांजा पहुंचाते हैं, जिससे हर खेप पर उन लोगों को तीन हजार रुपये मिल जाते हैं. वह पूर्व में भी कई बार गांजा की खेप पहुंचा चुके हैं. इनके पास से पटना स्टेशन का टिकट भी बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें