36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू नेता के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत

फलका : फलका प्रखंड के भरसीया गांव के निवासी व जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष जियाउल हक के इकलौते पुत्र मो सलमान की मंगलवार की रात पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह पूर्णिया में ही एक निजी विद्यालय में नौवीं का छात्र था. कोचिंग जाने के क्रम में अज्ञात वाहन ने […]

फलका : फलका प्रखंड के भरसीया गांव के निवासी व जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष जियाउल हक के इकलौते पुत्र मो सलमान की मंगलवार की रात पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह पूर्णिया में ही एक निजी विद्यालय में नौवीं का छात्र था. कोचिंग जाने के क्रम में अज्ञात वाहन ने उसे राैंद दिया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जैसे ही मौत की खबर भरसीया पहुंची, गांव में कोहराम मच गया. बुधवार की सुबह जैसे ही शव भरसीया पहुंचा,

तो क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पिता जियाउल हक अपने इकलौते बेटे की लाश से लिपट कर बिलख रहे थे. वहीं मां फरहान चांद की हालत बदहवास जैसी हो गयी थी. वह कभी सलमान का मुंह चूमतीं, तो कभी हाथ. वहीं तीनों बहन का भी रो-रोकर बरा बुरा हाल था. परिजनों को रोते देख कर वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखे नम थीं. मृत सलमान पढ़ने में काफी तेज था. पिता जियाउल उसे डाॅक्टर बनाना चाहते थे.

उनके सारे अरमान चकनाचूर हो गये. इधर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोजीर्बुर रहमान, जदयू जिला अध्यक्ष उमानाथ पटेल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद पटेल, जदयू नेता शमशेर आलम, शंभू साह, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो अम्मान, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष साजीद आलम, राजद जिला किसान सेल अध्यक्ष अनीसुर्र रहमान, पैक्स अध्यक्ष मो जमीरउद्दीन, पूर्व मुखिया सोहेलुर्र रहमान, समाजसेवी मो इमरान अहमद काजमी, डाक्टर अहमद, छात्र संघ अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष आशीक रहमानी, मो तफसील, फसी अहमद, नवाजीस करीम व भरसीया गांव जाकर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें