कटिहार : बिहार में संपूर्ण शराबबंदी के लिए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय को पूरा करने के लिए कार्य किया जा रहा है. उक्त बातें एमएलसी ललन सर्राफ ने मेयर सह जदयू नगर जिलाध्यक्ष विजय सिंह के आवास पर प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि कटिहार में चैंबर की बैठक में शिरकत करने आये थे.
कपड़ा पर टैक्स, स्वर्ण आभूषण पर एक्साइज ड्यूटी, कटिहार में कृषि कॉलेज की स्थापना सहित 21 सूत्री मांगों का ज्ञापन चैंबर की ओर से दिया गया है. इसको केंद्र व राज्य सरकार तक पहुंचाना है. उन्होंने जदयू के जिला में संगठन मजबूती को लेकर भी चर्चा की. शाम को राजधानी से एमएलसी पटना लौट गये. इस अवसर पर मेयर विजय सिंह, जिला प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता, सीमा पूर्वे, सूरज प्रकाश राय, सतीश ठाकुर, श्रीवास्तव हिमांशु, नरेश शर्मा, अनिल यादुका, शिव प्रकाश गारोदिया, हबीर्बुर रहमान, प्रभाकर कर्ण, संजय राय, शिवा पासवान आदि थे.