36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज जाम झेलते हैं लोग

अस्थायी बस स्टैंड. यात्रियों के लिए नहीं है कोई सुविधा अस्थायी बस स्टैंड बनने को एक महीना बीतने को है, लेकिन यहां पर किसी भी प्रकार की सुविधा यात्रियों के लिए निगम प्रशासन की ओर से नहीं दी गयी है. इसके कारण यात्रियों को तपती धूप व गरमी में सड़क के किनारे खड़े रह कर […]

अस्थायी बस स्टैंड. यात्रियों के लिए नहीं है कोई सुविधा

अस्थायी बस स्टैंड बनने को एक महीना बीतने को है, लेकिन यहां पर किसी भी प्रकार की सुविधा यात्रियों के लिए निगम प्रशासन की ओर से नहीं दी गयी है. इसके कारण यात्रियों को तपती धूप व गरमी में सड़क के किनारे खड़े रह कर बस का इंतजार करना पड़ता है. अस्थायी बस स्टैंड में चापाकल, बैठने के लिए शेड, शौचालय की व्यवस्था नहीं है. वहीं अस्थायी बस स्टैंड रहने के कारण बस को सड़क के किनारे जहां तहां खड़ा कर दिया जाता है. इसके कारण रुक-रुक कर जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है.
कटिहार :शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित अस्थायी बस स्टैंड पर निर्माण नहीं होने के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना प्रत्येक दिन करना पड़ रहा है. अस्थायी बस स्टैंड बनने को एक महीना बीतने को है, लेकिन यहां पर किसी भी प्रकार की सुविधा यात्रियों के लिए निगम प्रशासन की ओर से नहीं दी गयी है.
इसके कारण यात्रियों को तपती धूप व गरमी में सड़क के किनारे खड़े रह कर बस का इंतजार करना पड़ता है. अस्थायी बस स्टैंड में चापाकल, बैठने के लिए शेड, शौचालय की व्यवस्था नहीं है. वहीं अस्थायी बस स्टैंड रहने के कारण बस को सड़क के किनारे जहां तहां खड़ा कर दिया जाता है. इसके कारण सारा दिन मिरचाईबाड़ी इलाके में जाम की समस्या रुक-रुककर उत्पन्न होती रहती है. इन सभी परेशानियों से निगम प्रशासन को कोई लेना देना नहीं है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस समस्या को सुलझाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.
नहीं हुआ नये बस स्टैंड का निर्माण
नगर निगम की प्रस्तावित जमीन उदामा रहिका में न्यू बस स्टैंड का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है. करीब महीने भर से अधिक समय से चल रहे कार्य के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से बसों को परिचालन यहां से नहीं हो पा रहा है. पूर्व में निगम प्रशासन के द्वारा घोषणा किया गया था कि उदामा रहिका स्थित न्यू बस स्टैंड से एक अप्रैल से बस का परिचालन आरंभ हो जायेगा. लेकिन बस का परिचालन यहां से नहीं हो पाया.
निगम प्रशासन और बस मालिकों के बैठक में निर्णय लिया गया था कि जब तक नया बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जायेगा तब तक अस्थायी बस पड़ाव मिरचाईबाड़ी से बसों का परिचालन होगा. मिरचाईबाड़ी से बसों का परिचालन प्रारंभ हो गया, लेकिन कई समस्यायें यहां उत्पन्न हो गयीं. नगर आयुक्त एके ठाकुर ने बताया था कि नया बस स्टैंड का निर्माण 15-20 दिनों में हो जायेगा, लेकिन महीना गुजरने को है लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
ऐसे लगता है जाम
बस पकड़ने वाले यात्री रेलवे स्टेशन, शहीद चौक से ऑटो पकड़कर अस्थायी बस स्टैंड पहुंचते हैं. जहां ऑटो की लंबी लाइन खड़ी हो जाती है. वहीं पूर्व से ही सड़क किनारे लगाये गये बस के कारण रास्ता ब्लाॅक हो जाता है. जिसके कारण पैदल चलने वाले, साइकिल व मोटरसकिल वाले इन लाइनों में फंस जाते हैं और जाम लग जाता है. ट्रैफिक पुलिस उस जगह पर तैनात है लेकिन जाम छुड़ाने में इनके भी पसीने छूटते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें