अलर्ट . 24 घंटे के अंदर फिर हो सकती है आंधी के साथ मूसलधार बािरश
Advertisement
बारिश से किसानों के चेहरे खिले
अलर्ट . 24 घंटे के अंदर फिर हो सकती है आंधी के साथ मूसलधार बािरश वज्रपात से महिला की मौत, दो झुलसीं मामला संदलपुर पंचायत के मकईपुर गांव का कोढ़ा : प्रखंड के संदलपुर पंचायत के मकईपुर गांव में वज्रपात होने से एक महिला कि मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस […]
वज्रपात से महिला की मौत, दो झुलसीं
मामला संदलपुर पंचायत के मकईपुर गांव का
कोढ़ा : प्रखंड के संदलपुर पंचायत के मकईपुर गांव में वज्रपात होने से एक महिला कि मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयीं. मकईपुर गांव में बुधवार की सुबह 6:30 बजे वज्रपात होने से दिना खेरवार की 35 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी की मौत हो गयी, जबकि गांव के ही बबलू चौहान के 35 वर्षीया पत्नी पूनम देवी एवं नारायण चौहान की पत्नी 50 वर्षीया रधिया देवी गंभीर रूप से झुलस गयीं.
घटना के दौरान सुनीता अपने आंगन की साफ-सफाई कर रही थी. आंगन में आम का पेड़ है, जिस पर वज्रपात हुआ और मौके पर ही सुनीता देवी की मौत हो गयी. वहीं बगल की पूनम देवी एवं रधिया देवी भी अपने आंगन में ही थी, जो गंभीर रूप से झुलस गयीं. दोनों महिलाओं को परिजन कटिहार मेडिकल कॉलेज में भरती कराये. वहीं मृत सुनीता के परिजनों ने घटना की सूचना अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स को दी. सूचना पर सीओ एवं कोलास ओपी प्रभारी रामदयाल साह ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अंचल पदाधिकारी ने घटना की सूचना आपदा विभाग समेत डीएम ललन जी को दी है.
सीओ ने कहा की मृत सुनीता के परिवार वालों को मुआवजे के तौर पर चार लाख रुपये मिलेंगे. वहीं सुनीता की मौत से उसके पुत्र मुकेश कुमार (10) तथा पुत्री सात वर्षीया पूर्णिमा कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं तीन वर्षीया सिंपी कुमारी इस घटना से अनजान है. उसे यह समझ नहीं है कि अब उसकी मां कभी नहीं आयेगी. गांव एवं परिवार के लोग भी इस घटना से मर्माहत हैं. वहीं दूसरी घटना में वज्रपात होने से प्रखंड क्षेत्र के मकदमपुर पंचायत के झिटकिया गांव में पेड़ में आग लग गयी. हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझा दी.
कई दिनों से भीषण गरमी व प्रचंड धूप की मार सह रहे िजले के लोगों के लिए बुधवार की सुबह राहत लेकर आयी. सुबह हुई मूसलधार बारिश से जहां लोगों को गरमी से राहत मिली, वहीं फसलों के लिए बारिश संजीवनी साबित हुई. इससे किसानों की चिंता दूर हो गयी हैं. हालांकि बारिश के दौरान वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी, वहीं दो महिलाएं झुलस गयीं.
कटिहार : बुधवार की सुबह इंद्रदेव की क्या खूब मेहरबानी हुई. थोड़ी बहुत ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश ने किसानों के मुरझाये चेहरे पर रौनक ला दी है. खेतों में पानी भर जाने से किसानों की चिंता की लकीरें जहां थोड़ी कम हुई हैं, वहीं कृषि विभाग इसे शुभ संकेत करार दे रहा है. कृषि विज्ञानी कहते हैं कि इस बारिश से मक्का, मखाना, धान, मूंग, पटसन, आम, लीची, केला, ढैंचा की फसलों को काफी फायदा मिलेगा.
साथ ही किसानों को इन फसलों के लिए अलग से पटवन की दरकार नहीं पड़ेगी. ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से इंद्रदेव की जगह सूर्यदेव ने अपनी मेहरबानी दिखायी थी, जिसके बाद किसानों के चेहरे पीले पड़ने लगे थे. बुधवार अहले सुबह हुई झमाझम बारिश ने खेतों में किसानों की चहलकदमी बढ़ा दी है. एक बार फिर किसानों का जत्था खेतों तक पहुंच रहा है. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 24 घंटे के अंदर किसी भी वक्त तेज आंधी और बारिश की संभावना जतायी जा रही है. यदि ऐसा होता है तो बेशक फसलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जतायी गयी है.
हरी खाद को पहुंचेगा फायदा
इस बारिश से हरी खाद मसलन मूंग और ढैंचे की फसल को भी फायदा पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. कृषि विभाग के पदाधिकारी कहते हैं कि सरकारी स्तर पर बंजर भूमि को खेती लायक बनाने की मुहिम के तहत किसानों के बीच बांटे गये मूंग और ढैंचे की फसलों के पटवन के लिए किसानों को अब अलग से जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. जिले में बुधवार की सुबह हुई 7.08 एमएम बारिश इन फसलों के लिए उपयुक्त बतायी जा रही है. किसान भी हुई बारिश से खुश नजर आ रहे हैं. प्रगतिशील किसान राजेंद्र नाथ मंडल, गणेश मंडल, सुबोध विश्वास, दीपू विश्वास, चंदन गुप्ता का कहना है कि इस बारिश से उन्हें काफी फायदा मिला है. बारिश से पहले उन्हें खेतों में पटवन के लिए अलग से डीजल मद में खर्च वहन करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. खेतों में एक बार फिर पानी है. मुरझा रही फसलें दोबारा खड़ी हो गयी हैं. खेतों में पड़ रहे दरार अब भर चुके हैं.
डंडखोरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में बुधवार की अहले सुबह ओलावृष्टि के साथ हुई मुसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. अहले सुबह बारिश व तेज हवा ने पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी व तेज धूप से भी राहत मिली है. बारिश से खेतों में लगी फसल को फायदा हुआ है. प्रगतिशील किसान राम बिहारी सिंह, ललन मंडल, कंचन मंडल आदि ने बताया कि बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement