कटिहार: पंचायत उप निर्वाचन चुनाव को लेकर तैयारी पूर्ण हो चुकी है. पंचायत उप निर्वाचन चुनाव 2013 के अंतर्गत जिले के कुल 62 हजार 332 मतदाताओं द्वारा 144 मतदान केंद्र पर 12 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. कुल मतदाताओं में 29 हजार 15 महिला तथा 33 हजार 317 पुरुष मतदाता हैं. मनिहारी प्रखंड में 48,724 मतदाता व 113 मतदान केंद्र पर, बरारी प्रखंड में 10,979 मतदाता व 25 मतदान केंद्र, प्राणपुर प्रखंड में 359 मतदाता व एक मतदान केंद्र, बलरामपुर प्रखंड में 722 मतदाता व दो मतदान केंद्र, अमदाबाद प्रखंड में 1105 मतदाता व दो मतदान केंद्र पर तथा कुरसेला प्रखंड में 443 मतदाता व एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मनिहारी में जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन में निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी मनिहारी तथा अन्य रिक्त पद के निर्वाचन में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी हैं. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये 40 गश्ती सह इवीएम संग्रहण दल, नौ सेक्टर दंडाधिकारी, दो जोनल दंडाधिकारी, नाव पेट्रोलिंग आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है. जिन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, वहां मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिये त्रिस्तरीय नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गयी है. जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष 06452-230581 पर कार्यरत रहेगा. इसके अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. यह नियंत्रण कक्ष 11 जनवरी को प्रात: छह बजे से 13 जनवरी को निर्धारित की मतगणना की समाप्ति तक कार्यरत रहेगा.
BREAKING NEWS
पंचायत उप चुनाव की तैयारी पूरी
कटिहार: पंचायत उप निर्वाचन चुनाव को लेकर तैयारी पूर्ण हो चुकी है. पंचायत उप निर्वाचन चुनाव 2013 के अंतर्गत जिले के कुल 62 हजार 332 मतदाताओं द्वारा 144 मतदान केंद्र पर 12 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. कुल मतदाताओं में 29 हजार 15 महिला तथा 33 हजार 317 पुरुष मतदाता हैं. मनिहारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement