कटिहार: दया, करुणा, प्रेम एवं सेवा आदि शब्द अब सिर्फ किताबों की शोभा बन कर रह गयी है. मानव के वास्तविक जीवन से यह शब्द बहुत ही तीव्र गति से विलोपित होते जा रहे हैं. उक्त बातें एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ नदीम अहमद ने कही. कड़ाके की ठंड में जब नि:सहाय व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात गुजारने पर मजबूर हैं. वहीं संपन्न व्यक्ति अपने घरों में मोटे-मोटे कंबलों के नीचे आराम की नींद ले रहे होते हैं. एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्रओं ने विगत दो माह से अपने पॉकेट मनी से एक रुपया, दो रुपया बचा राशि को संग्रहित करने का कार्य किया तथा विद्यालय में कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के आर्थिक सहयोग से तीन सौ कंबलों का क्रय कर रेलवे स्टेशन, अस्पताल, काली मंदिर वाले क्षेत्रों, न्यू मार्केट, मंगल बाजार, बस स्टैंड आदि जगहों में गरीब, नि:सहाय लोगों के बीच वितरित किया. छात्र किश्वर, मोनुप्रिया, श्वेता, साईस्ता, सिम्पी, छात्र शकील, शमी, सोनु, सुशील, वसीम, शहादत आदि की अहम भूमिका रही. इस अवसर पर स्वयं विद्यालय के प्राचार्य डॉ नदीम अहमद, शिक्षक मो मिन्हाजुद्दीन, मो राशिद इकबाल, अब्दुल खालिक, सुधीर झा, ममता कुमारी, मंसूर आलम, मो साबिर अख्तर, नजीर परवेज, अब्दुल कादिर, मो जाहिद, मो सरफरोज खान, मो जावेद आदि उपस्थित थे तथा छात्र-छात्रओं के साथ घूम-घूम कर कंबल वितरित कर रहे थे.
BREAKING NEWS
विद्यार्थियों ने पॉकेट मनी जमा कर बांटे कंबल
कटिहार: दया, करुणा, प्रेम एवं सेवा आदि शब्द अब सिर्फ किताबों की शोभा बन कर रह गयी है. मानव के वास्तविक जीवन से यह शब्द बहुत ही तीव्र गति से विलोपित होते जा रहे हैं. उक्त बातें एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ नदीम अहमद ने कही. कड़ाके की ठंड में जब नि:सहाय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement