कटिहार : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाकर दो लोगों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. घटना बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है . प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखड़िया में मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से उत्पाद पुलिस ने पप्पू शर्मा को नशे में धुत पाया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वही एक अन्य मामले में आजमनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया. लालू यादव के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
Advertisement
उत्पाद विभाग ने दो काे गिरफ्तार किया
कटिहार : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाकर दो लोगों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. घटना बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है . प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखड़िया में मुफस्सिल पुलिस […]
आजमनगर में एक गिरफ्तार : उत्पाद पुलिस ने आजमनगर पुलिस के सहायता से आजमनगर थाना क्षेत्र में कई स्थानों में छापेमारी अभियान चलाया. इस छापेमारी के क्रम में पुलिस के हत्थे एक नशे में धुत शराबी को छोड़ कुछ हाथ नहीं लगा. इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि आजमनगर से बंगाल बार्डर समीप है. इस कारण अधिकांश लोग शराब के लिए बंगाल चले जाते हैं.
साथ ही इस क्षेत्र में चोरी छिपे शराब बेचने की भी सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर अवर निरीक्षक संजय कुमार सहित अन्य उत्पाद पुलिस ने आजमनगर थाना पुलिस के मदद से आजमनगर थाना क्षेत्र के शीतलपुर, सिघोंल, बाघमारा, बथान टोला,गोसाई पुर, खजुरिया, झौआ, बिठोली चौक्, आजमनगर में सघन छापेमारी किया. इस क्रम में पुलिस को कुछ सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन शीतलपुर से एक व्यक्ति लालू यादव को शराब के नशे में धुत पाया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement