आग लगते ही भवन से बाहर भागे लोग, बड़ा हादसा होते-होते बचा
Advertisement
विवाह भवन में खाना बनाते वक्त सिलिंडर में लगी आग
आग लगते ही भवन से बाहर भागे लोग, बड़ा हादसा होते-होते बचा दमकल कर्मियांे ने बुझायी आग सिलिंडर विस्फोट करता तो हो सकती थी बड़ी घटना शादी समारोह के लिए बन रहा था भोजन कटिहार : शहर के सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया पीएनटी चौक स्थित एक विवाह भवन में आयोजित शादी समारोह के दौरान […]
दमकल कर्मियांे ने बुझायी आग
सिलिंडर विस्फोट करता तो हो सकती थी बड़ी घटना
शादी समारोह के लिए बन रहा था भोजन
कटिहार : शहर के सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया पीएनटी चौक स्थित एक विवाह भवन में आयोजित शादी समारोह के दौरान सििलंडर में मंगलवार की देर शाम आग लग गयी. सिलिंडर में आग लगते देख विवाह भवन में कार्य कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. इस बीच सििलंडर में लगी आग फैलने लगी. इसे देख लोग विवाह भवन से बाहर निकल गये. घटना की जानकारी लोगों ने अविलंब अग्निशमन विभाग को दी.
सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग लगने के कारण विवाह समारोह में बने भोजन जल कर बरबाद हो गये. बरमसिया स्थित दुर्गा भवानीपुरी का विवाह भवन मंगलवार को एक विवाह के लिए बुक था. विवाह भवन में शादी समारोह को लेकर सभी अपने-अपने काम में लगे थे. रसोइया भी खाना बनाने में जुटा था.
उसी क्रम में गैस सििलंडर में आग लग गयी. आग फैलते देख रसोइया आदि ने शोर मचाना शुरू किया. इससे विवाह भवन में अफरा तफरी मच गयी. कुछ लोगों ने सििलंडर में लगी आग को बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग नहीं बुझते देख लोग विवाह भवन से बाहर भागने लगे. लोगों में गैस सिलिंडर के विस्फोट करने का भय था. कुछ देर में ही विवाह भवन खाली हो गया. सहायक थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और छानबीन की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement