36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोषण का विरोध करने का आह्वान

कटिहार: एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन शाखा दो के वार्षिक अधिवेशन आयोजन किया गया. इसमें भ्रष्टाचार व कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ एक जूटता प्रदर्शित करने का निर्णय किया गया. मांगों की पूर्ति नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की सहमति बनायी गयी है. केंद्रीय महामंत्री कामरेड राखाल दास गुप्ता ने सदस्यों की हौसला अफजायी करते […]

कटिहार: एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन शाखा दो के वार्षिक अधिवेशन आयोजन किया गया. इसमें भ्रष्टाचार व कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ एक जूटता प्रदर्शित करने का निर्णय किया गया. मांगों की पूर्ति नहीं होने पर हड़ताल पर जाने की सहमति बनायी गयी है. केंद्रीय महामंत्री कामरेड राखाल दास गुप्ता ने सदस्यों की हौसला अफजायी करते हुए 36 सूत्री मांगों के औचित्य से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि देश में 2.50 लाख पद कर्मचारियों के पद रिक्त हैं. इसके विरुद्ध बहाली की मांग यूनियन कर रहा है. कर्मचारियों की कमी का खामियाजा वर्तमान कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल के संबंध में कराये गये मतदान में 96.5 प्रतिशत कर्मचारियों ने हड़ताल के पक्ष में मतदान किया. श्री गुप्ता ने बताया कि छठा वेतन आयोग की विषमता को दूर करने के लिए गठित कमेटी ने अपनी अनुशंसा भारत सरकार भेज दी है, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है. मंच का संचालन करते हुए शाखा एक के सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कटिहार में क्वाटर की स्थिति काफी जर्जर है. स्वच्छ पेयजल तक उपलब्ध नहीं है. अस्पताल में दवा और चिकित्सक दोनों की कमी है. सड़कें टूटी हुई हैं. उन्होंने युद्ध स्तर पर क्वाटर रिपेंरिंग की आवश्यकता जतायी. शाखा दो नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने सदस्यों से अपने कार्य की पूरी जानकारी रखने और समर्पित भाव से कार्य करने की अपील की. साथ ही हर स्तर पर शोषण का विरोध करने का आह्वान किया. नयी कमेटी में मनोज कुमार कार्यकारी अध्यक्ष, एसके गुप्ता सचिव तथा राजीव रंजन कोषाध्यक्ष बनाये गये. बीएन सिंह और जितेंद्र कुमार उपाध्यक्ष, सरोज कुमार, दुर्गा हेम्ब्रम और अभिनंदन संयुक्त सचिव, ठाकुर सोरेन, अविनाश चंद्र और आरके रौशन सहायक सचिव, सुमित कुमार सिंह, रेखा कुमारी, विनोद सिंह और राकेश रौशन संगठन सचिव, शेख नजरूल, आईडी प्रसाद, प्रवीण कुमार झा और सुमित कुमार यादव केंद्रीय समिति सदस्य बनाये गये. इस अवसर पर जोनल सचिव एआइ आरएफ कामरेड आशिष विश्वास, अध्यक्ष कामरेड सुदामा सिंह भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें