लोगों ने नीतीश सरकार के प्रति जताया आभार
Advertisement
बंटी मिठाइयां, अबीर-गुलाल लगा जतायी खुशी
लोगों ने नीतीश सरकार के प्रति जताया आभार डंडखोरा : राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को पूर्ण शराबबंदी किये जाने से प्रखंड क्षेत्र में खुशी का माहौल है. पूर्ण शराबबंदी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना चौक के समीप बंद शराब दुकान के सामने स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटी तथा रंग अबीर लगाकर खुशी का इजहार […]
डंडखोरा : राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को पूर्ण शराबबंदी किये जाने से प्रखंड क्षेत्र में खुशी का माहौल है. पूर्ण शराबबंदी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना चौक के समीप बंद शराब दुकान के सामने स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटी तथा रंग अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया.
स्थानीय वार्ड सदस्य व जयनाथ सिंह प्राथमिक विद्यालय के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले को साहसिक बताते हुए उन्हें बधाई दी है. इस मौके पर समाजसेवी अजय यादव, उप मुखिया राजकुमार मंडल, संजय गुप्ता, ललन मंडल, दिनेश मरैया, गोपाल मंडल, धनंजय सिंह, चितरंजन भारती उर्फ लड्डू, पंकज विश्वास, प्रमोद मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे.
आबादपुर प्रतिनिधि के अनुसार, देसी के साथ साथ विदेशी शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के बड़े फैसले का तहे दिल से स्वागत करते हुए बारसोई प्रखंड जदयू नेताओं व बुद्धिजीवियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया है. उक्त निर्णय को राज्यहित में लिया गया एक क्रांतिकारी कदम करार दिया.
उक्त निर्णय की प्रशंसा करते हुए जदयू नेताओं हाजी आफताब रूकनवी, मो मुसताक आलम समेत रिंकू सिंह, काजी जुबेर आलम, मो हामीबुर रहमान, विजय साह, प्रो असलम परवाना, मो मुस्लिम उर्फ मुन्ना, कामरेड सिकंदर, अवधेश चन्द्र पाल, कामरेड दारा, मो नौशाद अंसारी, मो तसनीफ हुसैन, अफरोज आलम चौधरी इसे लोक कल्याणकारी कदम बताया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement