मनिहारी : प्रखंड मुख्यालय मनिहारी में प्रखंड और अंचल के पदाधिकारी व कर्मियों ने शराब नही सेवन करने का संकल्प लिया. प्रखंड कार्यालय के ट्रायसम भवन में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभी ने शपथ लिया कि शराब का सेवन नहीं करूंगा. शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. दूसरे लोगों को भी शराब से […]
मनिहारी : प्रखंड मुख्यालय मनिहारी में प्रखंड और अंचल के पदाधिकारी व कर्मियों ने शराब नही सेवन करने का संकल्प लिया. प्रखंड कार्यालय के ट्रायसम भवन में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभी ने शपथ लिया कि शराब का सेवन नहीं करूंगा. शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का शपथ लिया गया.
मौके पर बीडीओ श्री राम पासवान, सीओ चंद्र कुमार, सीडीपीओ संगीता कुमारी, बीएओ विश्वनाथ प्रसाद, बीसीओ बंशीधर दास, जीपीएस महेश सिंह, प्रभारी अंचल निरीक्षक दीपनारायण दिवाकर, राजस्व कर्मचारी चंद्रभूषण कुमार सिंह, देवेंद्र चौधरी, अरूण कुमार राय, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका राजश्री चौधरी, मीनू कुमारी, फरीदा बेगम, सीमा कुमारी, पीआरएस विवेकानंद चौधरी, गौतम कुमार मंडल, सुशांत कुमार, पीटीए हेमराज मंडल, जेइ अमन कुमार भारती सहित प्रखंड व अंचल के कर्मी मौजूद थे.
कटिहार प्रतिनिधि के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी के फैसले लिये जाने के बीच मंगलवार को समाहरणालय के कर्मियों ने सामुहिक रूप से शराब नहीं पीने की शपथ ली. प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश पाण्डेय ने समाहरणालय स्थित सभी विभागों के कर्मचारियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी. प्रभारी डीएम ने शपथ दिलाते हुए यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कर दी है ऐसे में सरकारी कर्मियों व अधिकारियों का दायित्व है कि वे शराब का सेवन करने से दूर रहे. मौके पर वरीय उप समाहर्ता शंकर रमण आिद भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित थे.