36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस व टेंपो की हड़ताल से ट्रेनों में बढ़ी भीड़

लगातार चौथे दिन बस व टेंपो परिचालन ठप रहने की वजह से पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है जिससे यात्री परेशान हैं कटिहार : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को चौथे दिन भी ऑटो व बस नहीं चलने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बस व ऑटो की हड़ताल […]

लगातार चौथे दिन बस व टेंपो परिचालन ठप रहने की वजह से पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है जिससे यात्री परेशान हैं

कटिहार : शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को चौथे दिन भी ऑटो व बस नहीं चलने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बस व ऑटो की हड़ताल की वजह से
कटिहार – पूर्णिया- अररिया, कटिहार- बरौनी , कटिहार- तेजनारायणपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में भीड़ बढ़ गयी है. दूसरी तरफ जुगाड़ गाड़ी, ठेला सवारी गाड़ी, मालवाहक वाहन में भी यात्री मजबूरी में भेड़ बकरी की तरह सवारी करने को विवश है.
किशनगंज, भागलपुर, सहित विभिन्न शहरों की ओर जाने के लिए लोग बस स्टैंड पहुंचे, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा. आधा दर्जन से अधिक बस शहीद चौक स्थित बस स्टैंड पर खड़ी रहीं.
दूसरी तरफ ऑटो चालकों का आंदोलन भी चौथे दिन भी जारी रहा. ऑटो परिचालन नहीं होने से शहरी क्षेत्र के मिरचाई बाड़ी हवाई अड्डा चौक, शरीफ गंज, भेडिया रहिका, सिरसा, सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बस्तौल, प्राणपुर, मनिहारी, हफला, मनसाही, द्वाश्य, डंडखोरा, सनौली, हसनगंज, कोलाशी, खेड़िया, रौतारा, आदि विभिन्न स्थानों की ओर आने जाने में लोगों को काफी कठिनाई हुई.
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष नारायण व जिला परिवहन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पंकज ने टेंपो चालकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता भी किया है.
पैसेंजर ट्रेन में उमड़ी भीड़
लगातार चौथे दिन बस व टेंपो परिचालन ठप्प रहने की वजह से पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ बढ गयी है. खासकर कटिहार- पूर्णिया, कटिहार- तेजनारायणपुर, कटिहार – बरौनी पैसेंजर ट्रेन में आम दिनों की तुलना में अत्यधिक भीड़ होने लगी है. शहरी क्षेत्रों में एक मुहल्ले से दूसरे मुहल्ले में जाने के लिए दूसरे शहरों से कटिहार पहुंचे यात्रियों को ठेला व रिक्शा का सहारा लेना पड़ता है. जबकि अधिकांश यात्री पैदल ही अपने गंतब्य को जाने को मजबूर हो रहे है.
हसनगंज जाने के लिए जोगबनी से कटिहार पहुंचे रामजी लाल बताया कि वह अपने परिवार के साथ यहां पहुंचने पर पता चला कि टेंपो वाले हड़ताल पर है. दो सौ रुपया में एक ठेला गाड़ी से भसना रामपुर जा रहे है. वहीं कोलाशी के मीरा देवी ने रिक्शा चालक को 150 रूपया भाड़ा दिया है. कमोवेश सीतीया देवी, गजेंद सहनी , महेंद मंडल आदि ने भी अपनी परेशानी कुछ इसी तरह बयान की.
पैदल चल रहे हैं यात्री
ऑटो के लगातार चौथे दिन नहीं चलने की वजह से सोमवार को भी विभिन्न मुहल्ले के यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल ही स्टेशन पहुंचे. खासकर शहर के मिड़चाईबाड़ी, आफिसर्स कॉलोनी, भेड़िया रहिका, सिरसा, लौहिया नगर, ललियाही, हवाई अड्डा, शरीफगंज, आदि कई मुहल्ले के यात्री पैदल ही स्टेशन पहुंचे. रिक्सा वालों ने मनमाना भाड़ा यात्रियों से वसूल रहे है. बीस रूपये भाड़ा के जगह रिक्शा चालक यात्रियों के मजबूरी का फायदा उठाते हुए 80 से 100 रुपया वसूल रहे थे.
कहते हैं डीटीओ : जिला परिवहन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पंकज ने इस संदर्भ में बताया कि सोमवार को बस आॅपरेटर के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता हो गयी है. वार्ता होने के बाद बस मालिकों ने हड़ताल समाप्त कर दी है. मंगलवार को सुबह नौ बजे से उदामारेखा स्थित नया बस स्टैंड से बस का परिचालन शुभारंभ किया जायेगा. टेंपो चालकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता हुई. वार्ता के दौरान कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी है. कुछ बिंदुओं पर असहमति है. लेकिन उम्मीद है कि मंगलवार को टेंपो चालक की भी हड़ताल समाप्त हो जायेगी.
ऑटो संघ के साथ हुई वार्ता
जिला ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष वारिस हुसैन ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष नारायण व डीटीओ अमरेंद्र पंकज के साथ जिला ऑटो संघ के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई. वार्ता काफी अच्छी रही. एसडीओ ने हड़ताल तोड़ने की अपील की है. लेकिन जब तक वार्ता के आधार पर बनी सहमति का लिखित आश्वासन नही मिलता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. वार्ता में संघ की तरफ से ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दयानंद सिंह, एटक नेता रामलगन सिंह, संघ के नेता गौतम कुमार शामिल रहे.
कहते हैं विधायक
स्थानीय विधायक तार किशोर प्रसाद ने इस मामले में कहा कि बस आॅपरेटर व टेंपो चालकों के हड़ताल से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. एसडीओ नगर आयुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप कर सर्वग्राही समाधान निकालने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें