शहर के बाटा चौक पर शाॅर्ट सर्किट से लगी आग
Advertisement
दुकानों में लगी आग, पांच लाख की क्षति
शहर के बाटा चौक पर शाॅर्ट सर्किट से लगी आग कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के बाटा चौक पर सोमवार की अहले सुबह एक जनरल स्टोर में आग लग गयी और उस आग ने आसपास के एक दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने दुकान के अंदर व उसके आसपास आग […]
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के बाटा चौक पर सोमवार की अहले सुबह एक जनरल स्टोर में आग लग गयी और उस आग ने आसपास के एक दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने दुकान के अंदर व उसके आसपास आग की लपटें देखी तो उन लोगों ने दुकानदार को सूचित कर दिया. घटना को लेकर नगर थाना पुलिस को भी जानकारी दे दी गयी. सूचना प्राप्त होते ही नगर थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को देकर पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची.
जहां काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इस दौरान दमकल कर्मी भी घटना स्थल पर पहुंच गये और आग बुझाने में लग गये. आग बुझने तक मुस्कान जेनरल स्टोर का सबकुछ जलकर राख हो गया था. उसके सटे कुछ दुकान भी आंशिक रूप से जल गये थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्कार जेनरल स्टोर के प्रोपराइटर मोबिल आलम नित्य रोज की तरह बीती रात भी दुकान बंद कर घर चले गये.
अहले सुबह उन्हें फोन से सूचना प्राप्त हुई कि उसके दुकान में आग लग गयी. दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही मोबिल व उसके घर के अन्य सदस्य शीघ्रता के साथ अपना दुकान पहुंचा तो देखा उसके दुकान के अंदर आग लगी है और शटर बंद पड़ी है. लोग आग पर काबू पाने के लिए पानी डाल रहे थे. कुछ देर में ही अग्निशमन कर्मी व नगर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी और आग बुझाने में जूट गयी. थोड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
जब दूकानदार ने अपनी दूकान खोली तो उसका सबकुछ जलकर राख हो गया था. वहीं उसके दूकान से सटे कुछ छोटे मोटे दूकानदार को भी आशिंक रूप से क्षति हुई है. वहीं स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अहले सुबह तेज हवा चलने के कारण उसके दुकान में शाॅर्ट सर्किट हुई और आग लग गयी. घटना स्थल पर लोगों ने अग्निशमन कर्मियों पर भी खासी नराजगी दिखी. लोगों ने दमकल कर्मी को भी विलंब से पहुंचने का आरोप लगाया है. बताते चले कि मुस्कान जेनरल स्टोर दुकानदार जूता चप्पल के थोक विक्रेता व विस्कूट का भी कारोबार मुस्कान जेनरल स्टोर से ही करता है.
दर्ज करायी प्राथमिकी
घटना के बाबत पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब पांच लाख रुपये का समान जल कर स्वाहा हो गया है. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है. आग लगने की वजह शाॅर्ट सर्किट बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement