कटिहार : विद्युत विभाग के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सारे उपभोक्ता वर्षों से विद्युत उपयोग कर रहे हैं, लेकिन इन उपभोक्ताओं को मीटर नहीं लगने के कारण बिल विपत्र नहीं बन पा रहा है. इस कारण बहुत सारा राजस्व जमा नहीं हो पा रहा है. उपभोक्ता तो कनेक्शन ले लेते हैं और लाइन भी चालू रहती है. लेकिन मीटर इन्हें नहीं मिल पाता है. आरोप है कि जो उपभोक्ता नजराना देते हैं, उन्हें मीटर दे दिया जाता है और जो नजराना नहीं दे पाते हैं,
उन्हें विभाग का चक्कर काटना पड़ता है और एक मुश्त भारी-भरकम बिल थमा दिया जाता है. उस बिल विपत्र को भुगतान करने में उपभोक्ता के पसीने छूट जाते हैं. विभाग के द्वारा डंका पीटा जाता है कि नये विद्युत कनेक्शन सरल व आसान तरीके से दिया जाता है.