मनिहारी : अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में होली पर्व की लेकर शनिवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अरूण कुमार सिंह ने की. एसडीओ श्री सिंह ने शांतिपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि होली पर्व के दौरान पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन करना होगा. अनुमंडल क्षेत्र के दोनों प्रखंड मनिहारी और अमदाबाद के चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी,
पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. फायर ब्रिगेड को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में होली पर्व को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम के फोन नंबर 06452 254291 पर सूचना दी जा सकती है. उन्होंने होली पर्व के दौरान अफवाहों से बचने की अपील की. एसडीपीओ बिशाल शर्मा ने भी होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि होली पर्व में शरारती तत्वों पर कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर बीडीओ श्रीराम पासवान, पुलिस इंस्पेक्टर रीता कुमारी, थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, सीडीपीओ संगीता कुमारी, डाॅ बीएन सिन्हा, दमकल प्रभारी सुधीर सिंह, अधिवक्ता प्रदूमन ओझा, पूर्व जिला पार्षद कुन्दन सिंह, अंगद ठाकुर, प्रमोद झा, नगर पार्षद अशोक कुमार यादव, पूर्व मुखिया सब्बीर अहमद, अमदाबाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार, सीओ कुमार रवीन्द्र नाथ, सीडीपीओ किरण कुमारी, देवेंद्र शर्मा, मंसूर आलम मौजूद थे.