फलका : फलका प्रखंड के भंगहा गांव के किसान पूर्व सैनिक अवधेश यादव की दो बीघा गोभी की फसल में फूल नहीं आने से वह हताश व परेशान हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है, अब वह क्या करें. दो बीघा गोभी लगाने में अवधेश यादव ने हजारों रुपये खर्च किये थे, पर नकली बीज ने उनके सारे अरमान तोड़ दिये. गोभी में फूल नहीं आने से वह सकते में हैं. उन्होंने बताया कि गांव के ही लोगों से दो बीघा खेत लीज पर लिया था. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में गोभी की फसल लगायी,
पर एक भी गोभी में फूल नहीं आया. छोहार गांव के एक व्यक्ति से 5800 रुपये का बीज लिया था. गोभी का पौधा तो अच्छा हुआ, पर उसमें एक भी फूल नहीं आया. इससे मुझे हजारों रुपये का नुकसान हो गया. कर्ज लेकर खेती की थी. अब समझ में नहीं आ रहा है कि लोगों से लिया हुआ कर्ज कैसे उतारूंगा. उन्होंने कह कि नकली बीज को लेकर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पोठिया ओपी में आवेदन दिया जायेगा.