28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमेन ऑफ वर्थ अवार्ड के लिए जया नामित

आपके वोट से वैश्विक स्तर पर जया का बज सकता है डंका कटिहार : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) लखनऊ की टॉपर रहीं जया झा को लौरियाल पेरिस एनडीटीवी विमेन ऑफ वर्थ अवार्ड 2016 के लिए नामित होने पर कटिहार शहर के राजहाता व नवनीत नगर में उनके रिश्तेदारों में उत्साह का माहौल है. यहां परिजनों […]

आपके वोट से वैश्विक स्तर पर जया का बज सकता है डंका

कटिहार : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम) लखनऊ की टॉपर रहीं जया झा को लौरियाल पेरिस एनडीटीवी विमेन ऑफ वर्थ अवार्ड 2016 के लिए नामित होने पर कटिहार शहर के राजहाता व नवनीत नगर में उनके रिश्तेदारों में उत्साह का माहौल है. यहां परिजनों के माध्यम से उनके जानने वाले जया के अवार्ड के लिए नामित होने के बाद वोट फॉर जया की मुहिम चला रहे हैं. गौरतलब है कि वैश्विक स्तर यह संस्था साहित्य, शिक्षा, खेल, समाजसेवा, विज्ञान आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को यह अवार्ड देती है.
दरअसल, जया को उनके ऑनलाइन पब्लिकेशन पोथी डॉट कॉम के लिए इस अवार्ड के लिए नामित किया गया है. यह अवार्ड पाने के लिए जया को लोगों के वोट की जरूरत है. इन दिनों कटिहार सहित पूर्णिया, भागलपुर में उनके रिश्तेदार, दोस्त व करीबी वोट फॉर जया के लिए मुहिम चला रहे हैं. वोट देने का रविवार को आखिरी दिन है. वेबसाइट व मोबाइल एसएमएस के जरिये अत्यधिक वोट मिलने पर जया साहित्यिक जगत में वैश्विक स्तर पर डंका बजा सकती हैं.
कौन हैं जया : मूल रूप से भागलपुर जिला अंतर्गत भ्रमरपुर निवासी चंद्रशेखर झा की पुत्री जया फिलहाल पूर्णिया की ततमां टोली निवासी हैं. कटिहार शहर से उनका गहरा रिश्ता रहा है. स्थानीय राजहाता में जया का ननीहाल है.
प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय गढ़बनैली से लेने के बाद वह साहित्य से जुड़ीं. बाद में भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) द्वारा आयोजित परीक्षा में वह पूरे देश में 88 वां स्थान प्राप्त कर आइआइटी कानपुर से बीटेक कीं. इसके बाद जया ने आइआइएम लखनऊ में नामांकन कराया. यहां वर्ष 2004-6 में टॉपर रहीं. आइआइएम से कोर्स पूरा करने के बाद वह पोथी डॉट कॉम नाम से ऑन लाइन पब्लिकेशन की शुरुआत कीं. फिलहाल जया बेंगलुरु में रह कर इस डॉट कॉम का संचालन कर रही हैं. फिलहाल जया पोथी डॉट कॉम की सह संस्थापक व निदेशक हैं.
जया ने की लोगों से अपील
जया ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि कटिहार सहित पूर्णिया, भागलपुर से उनका गहरा रिश्ता रहा है. अगर वोट के जरिये लोगों का समर्थन मिला, तो लौरियाल पैरिस एनडीटीवी विमेन ऑफ वर्थ अवार्ड उन्हें मिल सकता है. रविवार को रात्रि 12 बजे तक लोग निर्धारित प्रक्रिया के तहत उन्हें वोट कर सकते हैं.
आज आखिरी मौका, जया को करें वोट
लॉरियल पेरिस एनडीटीवी विमेन ऑफ वर्थ अवार्ड के लिए नामित जया को वोट देने के लिए रविवार को आखिरी मौका है. इंटरनेट से ऑनलाइन वोट एचटीटीपी डॉट एसआइटीइएस डॉट एनडीटीवी डॉट कॉम/डब्ल्यूओएमइएन ऑफ वर्थ/नोमिनी डॉट जया झा पर कर सकते हैं. मोबाइल से एसएमएस के जरिये वोट करने के लिए मैसेज बॉक्स में कैपिटल में डब्ल्यूओडब्ल्यू लिखें, फिर स्पेस देकर जेजे लिखें और 56388 पर भेज दें.
महिला सशक्तीकरण पर केंद्रित रचनाएं
साहित्य के क्षेत्र में जया ने महिलाओं के सशक्तीकरण पर केंद्रित आधा दर्जन से अधिक कहानी, कविताएं लिखी हैं. खासकर कहानी में प्राचीन एवं नवीन, रंगमहल, गौतम बुद्ध की डायरी, तवायफ, स्वर्ण जयंती, किरदार आदि काफी चर्चित हैं. हाल ही में प्रकाशित उपन्यास मूविंग ऑन भी काफी चर्चा में रही. आधा दर्जन से अधिक काव्य संग्रह भी उनकी प्रकाशित हो चुकी है. स्थानीय उनके करीबी रिश्तेदार प्रवीण पंकज ने बताया कि जया को अवार्ड के लिए अधिक से अधिक वोट की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें