सात के बाद भी बनाये जायेंगे प्लेटफाॅर्म
Advertisement
स्वचालित सीढ़ी अप्रैल से होगी शुरू : डीआरएम
सात के बाद भी बनाये जायेंगे प्लेटफाॅर्म कटिहार : डीआरएम कटिहार उमाशंकर यादव ने शनिवार को कटिहार मॉडल स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन परिसर की साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. श्री यादव ने कटिहार मॉडल पर बन रहे स्वचालित सीढ़ी की कार्य योजना को देखा तथा उसकी जांच […]
कटिहार : डीआरएम कटिहार उमाशंकर यादव ने शनिवार को कटिहार मॉडल स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन परिसर की साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. श्री यादव ने कटिहार मॉडल पर बन रहे स्वचालित सीढ़ी की कार्य योजना को देखा तथा उसकी जांच की. डीआरएम श्री यादव ने कहा कि चलंत सीढ़ी का कार्य 31 मार्च तक पूरा कर 31 अप्रैल तक स्वचालित सीढी का उपयोग रेलयात्री कर सकते हैं. डीआरएम ने साफ-सफाई को लेकर भी अधिकारियों को फटकार लगायी तथा रेलवे स्टेशन परिसर व प्लेटफाॅर्म साफ रखने की हिदायत दी.
उन्होंने आरक्षण काउंटर व टिकट काउंटर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान काउंटर पर यात्रियों की समस्या से भी अवगत हुए तथा शीघ्र ही इन समस्या तथा आरक्षण काउंटर को और भी अत्याधुनिक बनाने की बात कही. श्री यादव ने कहा कि कभी कभी प्लेटफाॅर्म पर जगह नहीं मिलने के कारण ट्रेन बेवजह आउटर पर ही खड़ी रहती है. इसे लेकर डीआरएम ने कहा कि कटिहार प्लेटफाॅर्म पर शीघ्र ही आठ व अन्य एक प्लेटफाॅर्म का निर्माण करा लिया जायेगा.
इसका प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है. श्री यादव ने कहा कि स्टेशन परिसर से अतिक्रमणकारियों से मुक्त कर परिसर को स्वच्छ व सुदंर बनाया जायेगा. मौके पर एडीआरएम एके सिंह, सिनियर डीसीएम पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement