36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति, धर्म व संप्रदाय से ऊपर है खेल

कटिहार: हार-जीत के बीच पतली लकीर होती है. जीत हार की परवाह किये बीना खेल कूद में भाग लेना सबसे बड़ी बात है. उक्त बातें फसिया टोला स्थित एएएम चिल्ड्रेंस एकेडमी में आयोजित वार्षिक खेलकूद के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो ने कही. उन्होंने खेल के महत्व […]

कटिहार: हार-जीत के बीच पतली लकीर होती है. जीत हार की परवाह किये बीना खेल कूद में भाग लेना सबसे बड़ी बात है. उक्त बातें फसिया टोला स्थित एएएम चिल्ड्रेंस एकेडमी में आयोजित वार्षिक खेलकूद के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो ने कही. उन्होंने खेल के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि शारीरिक व मानसिक दोनों विकास के लिए खेल जरूरी है.

अनुशासन, टीम भावना, परस्पर सहयोग व नेतृत्व की क्षमता का विकास खेल से होता है. जाति, धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर अच्छे खिलाड़ियों की सभी तारीफ करते हैं. सचिन तेंडुल्कर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली आदि नामचीन खिलाड़ियों का उदहारण देते हुए डॉ महतो ने कहा कि खेल के प्रति समाज में लोगों की मानसिकता बदली है. विद्यालय के सचिव प्रो पारस नाथ केशरी ने अतिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया. एक सौ मीटर दौड़ में अंकित सिंह, राहुल कुमार और अभि सिन्हा, लड़कियों में महिरूह खानम, प्रियंका वर्मा, वंदना कुमारी, रिले रेस में तुषार, रितिक, चेतन, सुभम, ओमप्रकाश, हिमांशु सिंह, हर्ष सिंह, सुभम निराला, अंकित सिंह, तारिक अनवर, रोनित राय, अभिषेक भारती, भावना, किरण, कोमल, अनुशका, महिरूख खानम, प्रियंका वर्मा, आदितिया साह, तरूणम, जया, पूजा दास, हीना, लोकेश नंदनी, म्यूजिकल चेयर में सुसमिता, भावना, कोमल, भाला फेंक में अभिनव कुमार, विकास अग्रवाल, राहित यादव, बोरा रेस में कासिफ, अंशु कुमार, अभिषेक ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर हंसराज सर्राफ, प्रो मंजीत मोहन, डॉ जगदीश चंद्र, विद्यालय के प्राचार्य एस बोस, पीटीआई उदय कुमार सिंह, पूर्व सैनिक उपेंद्र प्रसाद साह, शिक्षक ऋषिकेश, बीके सिंह, अनुपमा, इशरत, बी चटर्जी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रएं उपस्थित थे. संचालन एके मिश्र ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें