ट्रेनों का परिचालन बाधित
Advertisement
दुर्घटना टली. मालगाड़ी के पहिये में लगी आग, तीन घंटे तक
ट्रेनों का परिचालन बाधित फायर एक्यूप्रेशर से बुझायी गयी आग, मालगाड़ी में लदा था अनाज प्राणपुर : कटिहार-मालदा रेलखंड के प्राणपुर रोड स्टेशन के समीप अनाज से लदी मालगाड़ी के पहिये में घर्सण से आग लग गयी. इसके बाद रेलकर्मियों ने फायर एक्यूप्रेशर से आग पर काबू पाया. इस घटनाक्रम के कारण तकरीबन तीन घंटे […]
फायर एक्यूप्रेशर से बुझायी गयी आग, मालगाड़ी में लदा था अनाज
प्राणपुर : कटिहार-मालदा रेलखंड के प्राणपुर रोड स्टेशन के समीप अनाज से लदी मालगाड़ी के पहिये में घर्सण से आग लग गयी. इसके बाद रेलकर्मियों ने फायर एक्यूप्रेशर से आग पर काबू पाया. इस घटनाक्रम के कारण तकरीबन तीन घंटे तक रेल परिचालन बंद रहा. यदि थोड़ी सी चूक होती या लापरवाही बरती गयी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. गौरतलब हो कि मालगाड़ी में करोड़ों रुपये का अनाज लदा था. अनाज से लदी मालगाड़ी कटिहार से न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए गुवाहाटी जा रही थी.
बीएलएमएनआइ-130617 दक्षिण पूर्व एसई नंबर के माल बोगी का बैरिंग जाम होने के कारण गरम हो गया था. कटिहार से एनजेपी की ओर जाने के क्रम में धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. प्राणपुर रोड स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर की सूचना पर आगे बढ़ी हुई मालगाड़ी को पीछे स्टेशन पर खड़ा कर रेल कर्मी द्वारा फायर एक्यूप्रेशर से आग पर काबू पाया गया. इस घटनाक्रम में तकरीबन तीनघंटा तक परिचालन बंद रहा. ड्राइवर संजीव कुमार, मनोज कुमार व गार्ड संजय कुमार ने बताया कि मालगाड़ी अनाज से लोड है. बैरिंग जाम होने के कारण आग लग गयी थी, जिसे फायर एक्यूप्रेशर से बुझाया गया. यह घटना सुबह तकरीबन 6:10 बजे हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement