28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में थोड़ी भी चूक, तो कार्रवाई

पंचायत चुनाव . डीएम की अध्यक्षता में तैयारी को लेकर किया गया मंथन कटिहार : जिला मुख्यालय के सभागार में रविवार को डीएम ललन जी की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में पंचायत चुनाव […]

पंचायत चुनाव . डीएम की अध्यक्षता में तैयारी को लेकर किया गया मंथन
कटिहार : जिला मुख्यालय के सभागार में रविवार को डीएम ललन जी की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में पंचायत चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर प्रस्तावित एजेंडे पर विचार विमर्श किया गया. इस मैराथन बैठक में गश्ती दल की आवश्यकता व उसकी मार्ग तालिका, मतदान दल की संबद्धता, मत पेटियों की आवश्यकता का आकलन, मत पत्र प्रकाशित करने के लिए सरस्वती प्रेस कोलकाता भेजने को लेकर एआरओ का चयन मतदान सामग्री वितरण स्थल का प्रस्ताव, भेद्य, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व सामान्य मतदान केंद्रों, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधा आदि पंचायत चुनाव से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया. बैठक में डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पंचायत चुनाव को हर हाल में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराना है. प्रथम चरण के तहत 24 अप्रैल को बरारी व कुरसेला में मतदान होना है. इसके साथ चरणबद्ध रूप से निर्धारित प्रखंडों में मतदान होना है. हर हाल में मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाय.
चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बैठक के दौरान प्रस्तावित वज्रगृह को लेकर भी समीक्षा की. साथ ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किये जा रहे दिशा निर्देश का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करें. बैठक में चुनाव प्रेक्षक ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की प्रतिबद्धता जाहिर की.
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक डॉ जैन ने थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों को साफ निर्देश दिया के वांछित तत्वों पर निगरानी रखें. किसी भी सूरत में निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने में पूरा सहयोग करें. असामाजिक तत्वों व चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों की पहचान कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करें. बैठक में अपर समाहर्ता जफर रकीब, डीडीसी मुकेश पांडेय, चुनाव प्रेक्षक अशोक कुमार झा, उमेश सिंह, विजय रंजन, रंगनाथ चौधरी, एसडीओ सुभाष नारायण, अरुण कुमार सिंह, फिरोज अख्तर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर, डीपीआरओ अक्षय रंजन सहित सभी एसडीपीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष एआरओ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें