36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसओ ने की जांच

एक्सपायरी कोल्डड्रिंक्स मामला डीएसओ ने गोदाम से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा कटिहार : जिले के शहरी क्षेत्रों में कोको कोला के थोक व्यवसायी द्वारा शहर में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स खपाने के एक मामले को डीएम ललन जी ने गंभीरता से लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को शहर के महिला कॉलेज के समीप स्थित […]

एक्सपायरी कोल्डड्रिंक्स मामला
डीएसओ ने गोदाम से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा
कटिहार : जिले के शहरी क्षेत्रों में कोको कोला के थोक व्यवसायी द्वारा शहर में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स खपाने के एक मामले को डीएम ललन जी ने गंभीरता से लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को शहर के महिला कॉलेज के समीप स्थित जेपी महावार थोक व्यवसायी के गोदाम का जांच करने का निर्देश दिया.
डीएम के निर्देश पर डीएसओ अभिनय कुमार ने उक्त थोक व्यवसायी के गोदाम की जांच की. इस संदर्भ में डीएसओ अभिनय भास्कर ने जांच के क्रम में कई कोल्ड ड्रिंक्स का नमूना लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि बाजार में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स बेचने के लिए कौन जिम्मेवार है. डीएसओ अभिनव भाष्कर ने कहा कि गोदाम में जांच के क्रम में कुछ पुराना एक्सपाइरी स्टॉक पाया गया. कंपनी के प्रोपराइटर राजा महावार ने कहा कि यह कंपनी वापस जायेगा. इसकी राशि भी कंपनी रिटर्न करती है, तो फिर एक्सपाइरी वाला माल बाजार में क्यों खपाऊंगा.
क्या है कंपनी का नियम
जानकार बताते हैं कि हिंदुस्तान कोको कोला बेबेरज प्राइवेट कंपनी के अंतर्गत कंपनी एक्सपाइरी कोल्ड ड्रिंक्स को वापस तो लेती है, लेकिन उक्त एक्सपाइरी कोल्ड ड्रिंक्स के बदले कंपनी आउडिट कर उसका प्राइस वैल्यू निकालकर दो से तीन माह बाद ही दोबारा थोक व्यवसायी को उक्त तय राशि के बदले कोल ड्रिंक्स ही देती है.
संभवत: उक्त दस से बीस प्रतिशत के बचाव के लिए उक्त एक्सपाइरी कोल्ड ड्रिंक्स की सप्लाई कर लोगों की जान खतरे में डालने का प्रयास किया गया है. इसमें थोक व्यवसायी को हाथो हाथ नगद राशि भी मिल गयी और दस परसेंट की कटौती भी नही हुई.
फिलहाल डीएम के निर्देश पर डीएसओ मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. बताते चलें कि बाजार में बड़े जोर शोर से एक्सपायरी कोल्ड ड्रिक्ंस बेचा जा रहा था. इसकी सूचना पर डीएम ने त्वरित कार्रवाई कर लोगों को एक्सपायरी कोल्डड्रिंक्स नहीं पीने की अपील की है.
कहते हैं थोक विक्रेता
कोल्डड्रिंक्स के थोक विक्रेता जेपी महावार ने कहा कि रिटेलर ही पुराना कोल ड्रिंक्स बाजार में खपा रहा है, क्योंकि कंपनी पुराने कोल ड्रिंक्स के बदले में कंपनी हमें उतनी राशि का कोल ड्रिंक्स रिफंड कर देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें