न्यू मार्केट में सड़क के बीचों बीच दुकान लगाते हैं दुकानदार िनगम प्रशासन बेखबर
Advertisement
सड़क है या सब्जी मंडी, पता ही नहीं चलता
न्यू मार्केट में सड़क के बीचों बीच दुकान लगाते हैं दुकानदार िनगम प्रशासन बेखबर कटिहार : अतिक्रमण के कारण शहर की सड़कों पर लोगों का चलना दूभर हो गया है. हालत यह है कि दुकानदार सड़क पर ही अपनी दुकानदारी करते हैं, लेकिन इससे अधिकारी अनजान बने हुए हैं. सबसे बुरी स्थिति न्यू मार्केट की […]
कटिहार : अतिक्रमण के कारण शहर की सड़कों पर लोगों का चलना दूभर हो गया है. हालत यह है कि दुकानदार सड़क पर ही अपनी दुकानदारी करते हैं, लेकिन इससे अधिकारी अनजान बने हुए हैं. सबसे बुरी स्थिति न्यू मार्केट की है. यहां सड़क के बीचोबीच बैठक कर फुटपाथी दुकानदार सब्जियां आदि बेचते हैं.
इससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. अतिक्रमण की वजह से स्थिति यह हो जाती है कि वाहन रेंग-रेंग कर चलते हैं. वाहन तो दूर लोगों यहां पैदल चलने में खासी परेशानी होती है. पर, इससे न दुकानदारों को मतलब है और न ही निगम प्रशासन को. गौरतलब हो कि वर्ष 2013 से न्यू मार्केट की संविदा रद्द होने के कारण निगम ने पुन: इसकी संविदा नहीं करायी. वही अपनी ही देख रेख में न्यू मार्केट की बट्टी वसूल रहा है. अब सवाल यह उठता है जब भी निगम का टेंडर होता है, उसमें स्पष्ट निर्देश जारी किया जाता है कि दुकान सड़क किनारे नहीं लगानी है. साथ ही प्रति टोकरी की बट्टी रेट तय रहती है. पर, यह नियम निगम के लिए लागू नहीं होता है. निगम की देख रेख में चल रहे न्यू मार्केट में राजेंद्र पथ को पूर्ण रूपेण अतिक्रमण कर लिया गया है. हरदयाल चौक से लेकर प्रकाश टॉकीज तक अतिक्रमणकारियों से बाजार पटा रहता है. मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण कारियों का इस प्रकार कब्जा रहता है कि वहां बिना जाम के कोई भी वाहन गुजर नहीं सकता.
डिवाइडर है दुकानदारों के बैठने की जगह
शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर राजेंद्र पथ मार्ग का चौड़ीकरण किया गया और सड़क के बीचों बीच डिवाइडर दिया गया, ताकि आवागमन में कठिनाई नहीं हो. मार्ग पूर्ण रूपेण वन वे हो. पर, शहर का दुर्भाग्य है कि उस डिवाइडर के दोनों ओर सब्जी दुकान लगती हैं और डिवाइडर पर बैठकर सब्जी वाले सब्जी बेचते हैं और निगम उन दुकानदारों से बट्टी वसूलता है. निगम की इस व्यवस्था को जिला प्रशासन अनदेखी कर बार-बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का दिखावा करता है.
कहते हैं मेयर
मेयर विजय सिंह ने कहा कि न्यू मार्केट में लगने वाले अतिक्रमण को शीघ्र ही खाली कराया जायेगा. उइस दिशा में निगम प्रशासन गंभीर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement