कटिहार : देश के गुजरात सहित दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर आइबी ने पूरे देश में हाइअलर्ट कर दिया है. इसके मद्देनजर कटिहार रेल प्रशासन ने कटिहार रेल मंडल को हाइ अलर्ट करते हुए सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी है. रविवार को आरपीएफ कमांडेट के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह के नेतृत्व में कटिहार प्लेटफाॅर्म सहित कटिहार से होकर गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों की सघनता से जांच की गयी.
राजधानी सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों की सघनता से जांच की गयी तथा श्वान दस्ता की मदद से यात्रियों के सामान भी टटोले गये. आरपीएफ पदाधिकारी व कर्मी प्लेटफाॅर्म पर आवागमन कर रहे यात्रियों की भी सघनता से जांच किये. प्लेटफाॅर्म पर आवागमन करने या फिर ट्रेन से उतरकर जाने वाले सभी यात्रियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी. इस मौके पर आरपीएफ के अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
विदित हो कि कटिहार रेल मंडल अंतराष्ट्रीय देश नेपाल व बंगलादेश को छूती है संभवत: इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि आतंकी नेपाल व बांगलादेश के रास्ते से कटिहार में प्रवेश कर बार्डर क्षेत्र से ट्रेन पकड़कर राजधानी सहित अन्य महत्वपूर्ण शहरों को अपना निशाना बना सकते हैं.