कटिहार : एसपी के जनता दरबार में गुरुवार को एसपी की अनुपस्थिति में एएसपी छोटेलाल प्रसाद ने जनता दरबार की कमान संभाली. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सात दर्जन से भी अधिक लोगों ने एएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. आवेदन देते हुए डंडखोरा प्रखंड के गोरफर निवासी सुनील कुमार सिंह ने एएसपी को बताया कि वह आइआरसीटीसी के अंतर्गत गौरफर स्टेशन पर रेलवे टिकट बेचता है.
ग्रामीण राज कुमार मिश्र एवं बबलू मिश्र से उसका जमीनी विवाद चल रहा है. उन लोगों ने अवैध शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी पर कहा कि यह छापेमारी सुनील की सूचना पर ही की गयी है. इस कारण अवैध शराब कारोबारी उन्हें मारने की धमकी दे रहे हैं. मनिहारी कांटाकोश व वर्तमान में ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी कुमारी सुनीता पति जीतन सिंह ने अपने पुत्र के अपहरण की साजिश रचने एवं घर पर पथराव करने की शिकायत की.
कहा कि मनिहारी थाने में दर्ज केस को उठा लेने को लेकर आरोपियों ने अपहरण की साजिश रची थी. बलरामपुर थाना के दतौल निवासी एक युवती ने आवेदन देकर कहा कि युवक शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण कर विवाह से मुकर गया. परिजनों व पंचायत के बाद युवक विवाह को राजी हुआ, लेकिन कुछ दिन बाद उसे मायके में छोड़ दिया तथा उससे दहेज मांग रहा है. साथ ही साथ ले जाने से मना कर रहा है.
इसके अलावे हीरा खातून पति जमशेद करीमगंज थाना बारसोई ने दहेज उत्पीड़न में घर से निकाल देने को लेकर, नगर थाना क्षेत्र के मृनमोयनी पोल ने पति के द्वारा प्रताड़ित कर आठ वर्ष के बच्चे के साथ घर से निकाल देने के संबंध में, बरारी थाना क्षेत्र के सुशीला देवी पति विश्वनाथ चौधरी ने जमीनी विवाद को लेकर आवेदन दिया. एएसपी छोटे लाल प्रसाद ने उक्त मामले में संबंधित थाना पुलिस के अधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.