फलका के विजय टोला के पास एसएच-77 की घटना
Advertisement
बस की छत से गिर कर युवक की मौत
फलका के विजय टोला के पास एसएच-77 की घटना परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल फलका (कटिहार) : फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत के विजय टोला के पास एसएच-77 पर बुधवार की सुबह करीब 8.30 बजे बस की छत पर बैठे युवक के गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी. चालक शव […]
परिजनों का रो-रो कर
बुरा हाल
फलका (कटिहार) : फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत के विजय टोला के पास एसएच-77 पर बुधवार की सुबह करीब 8.30 बजे बस की छत पर बैठे युवक के गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी. चालक शव को छोड़ कर बस लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह व दारोगा टीएन टुडू घटनास्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. वहीं मृतक के पिता शिव नारायण के बयान पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
बहन की शादी का न्योता देने खगड़िया जा रहा था इंदल कुमार
मीरगंज थाना के बधुवा बालू चक निवासी शिव नारायण मुनि का 19 वर्षीय पुत्र इंदल कुमार बस की छत पर बैठ कर बहन की शादी का न्योता देने खगड़िया जा रहा था. इसी दौरान फारबीसगंज-कुरसेला एसएच-77 पर विजय टोला के पास मोड़ पर फिसल कर वह बस से गिर गया. इससे युवक के सिर में गंभीर चोटें आयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि फलका पुलिस ने फौरी तौर पर फलका स्वास्थ्य केंद्र में युवक को इलाज के लिए लाया,
परंतु डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतक युवक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. एक सप्ताह बाद बहन की शादी थी. मां फूलवति देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं पिता शिव नारायण मुनि के सिर पर तो पहाड़ ही टूट गया था. उनका रोते-रोते आंख के आंसू सुख गये थे. वे कह रहे थे एक ही बेटा था वह भी इस दुनिया में नहीं रहा अब हमारा बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement