कटिहार : सभी ऋतुओं में बसंत ऋतु को सर्वश्रेष्ठ गुणकारी माना गया है. यह ऋतु स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से सर्वोत्तम ऋतुओं में से एक है. शहरी क्षेत्र के लोग इस ऋतु का आनंद जम कर उठा रहे हैं. विभिन्न मैदानों, कम भीड़-भार वाले सड़कों पर सुबह-सुबह युवा वर्ग से लेकर हरेक आयु वर्ग के लोग अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रभात खबर की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं मैदानों का जायजा लिया तो पाया कि लोग अहले सुबह से ही मॉर्निंग वाक,
दौड़ एवं व्यायाम करते देखे गये. शहर के रेलवे मैदान, बीएमपी-7, डीएस कॉलेज, राजेंद्र स्टेडियम, एलडब्ल्यूसी मैदान, महेश्वरी एकेडमी आदि जगहों पर लोगों को टहलते देखा गया एवं युवा वर्ग दौड़ में व्यस्त थे. चार बजे सुबह से ही रेलवे मैदान के आसपास मॉर्निंग वाकर्स की भीड़ देखते ही बनती थी. शहरी क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता को लेकर कई लोगों का मानना है कि इस बसंत ऋतु में सुबह निकलना काफी हितकारी होता है.
सुबह नियमित टहलने वालों में मिरचाईबाड़ी निवासी पेशे से दवाई दुकान चलाने वाले अवधेश कुमार गुप्ता का कहना है कि सुबह निकलना स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. इसके लिए लोगों को नियमित रूप से रात्रि नौ बजे के पहले ही भोजन कर लेना चाहिए ताकि वे समय पर निकल पायें.
ललियाही निवासी शंकर कुमार सिंह का कहना है कि सुबह निकलने के कई फायदे हैं. वे स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग रहते हैं एवं बीमारी से भी दूर रहते हैं. छिंटाबाड़ी की ओर निकलने वाले दिग्विजय सिंह का कहना है कि वे कई वर्षों से सुबह निकलते हैं. सिर्फ शीत ऋतु एवं बारिश के मौसम में वे कम निकलते हैं. उन्होंने भी लोगों को सुबह निकलने की अपील की ताकि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें.