Advertisement
नाला जाम, सड़क किनारे कचरा
कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के कई इलाके में साफ-सफाई की व्यवस्था नदारद है. इससे राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों का गंदगी से जीना दूभर हो रहा है. कटिहार के नगर परिषद से नगर निगम बनने के पांच साल बीतने को हैं, लेकिन आज भी यह समस्या बरकरार है. हालांकि निगम के पास सफाई कर्मचारी […]
कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के कई इलाके में साफ-सफाई की व्यवस्था नदारद है. इससे राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों का गंदगी से जीना दूभर हो रहा है. कटिहार के नगर परिषद से नगर निगम बनने के पांच साल बीतने को हैं, लेकिन आज भी यह समस्या बरकरार है.
हालांकि निगम के पास सफाई कर्मचारी की कोई कमी नहीं है. वहीं कई वार्ड को साफ-सफाई का जिम्मा स्वयंसेवी संस्था को दिया गया है. कई वार्ड के लोग तो दबी जुबान में यह भी कहते हैं कि जिस वार्ड पार्षद का रसुख निगम में है. उनके वार्ड में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रहता है.
जमा रहता है कूड़ा-कचरा: शहर में सफाई अभियान चलाने के बाद भी कूड़ा कचरा का अंबार लगा रहता है. शहर के न्यू मार्केट रोड में निरंतर सफाई होने के बावजूद कूड़ा-कचरा जमा रहता है. महिला कॉलेज रोड में सड़क के किनारे ही कूड़ा पड़ा रहता है. शिव मंदिर चौक के यज्ञशाला के पूर्वी गेट पर कचरा का अंबार लगा हुआ है. वहीं रामकंठू चौक, हरदयाल चौक, अनाथालय रोड में भी कूड़ा-कचरा पड़ा रहता है और सफाई नहीं हो पाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement