बैंक से राशि लेकर लौट रहे प्राणपुर विधायक विनोद सिंह के भाई से दिन दहाड़े अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गया.
Advertisement
विधायक के भाई से 5 लाख की लूट
बैंक से राशि लेकर लौट रहे प्राणपुर विधायक विनोद सिंह के भाई से दिन दहाड़े अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गया. कटिहार : शहर के नगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाका अमला टोला में बैंक से राशि लेकर लौट रहे प्राणपुर विधायक विनोद सिंह के भाई से दिन दहाड़े अपराधियों ने […]
कटिहार : शहर के नगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाका अमला टोला में बैंक से राशि लेकर लौट रहे प्राणपुर विधायक विनोद सिंह के भाई से दिन दहाड़े अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट कर फरार हो गया. घटना के बाबत पीड़ित के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार बड़ी बथनाहा निवासी उपेंद्र कुमार सुमन पिता महाबीर सिंह शुक्रवार को तकरीबन 3.15 मिनट पर अपने एक सहयोगी के साथ अमला टोला स्थित एसबीआइ बाजार ब्रांच की शाखा से पांच लाख की राशि की निकासी कर उसे थैले में लेकर अपने पीछे मोटरसाइकिल पर सवार शरद गौर के हाथ में रुपये की थैला दे दिया और मोटरसाइकिल लेकर घर की ओर निकल गया.
अमलाटोला चौराहा पर स्थित नंदवानी हैंडलूम के पीछे से एक काले रंग की पल्सर पर सवार दो युवक आया और नोटों से भरे थैली में झपट्टा मारकर रुपये की थैली लेकर फरार हो गया. घटना को लेकर उपेंद्र ने अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन वह सफल नहीं हुआ. घटना बाबत स्थानीय थाना में आवेदन देकर लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं नगर थानाध्यक्ष के एन सिंह को घटना की जानकारी मिलते ही वह घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की तफ्तीश में जुट गयी .
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ सिद्धार्थ के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र को सील कर पुलिस पदाधिकारी वाहन चेकिंग अभियान में जुट गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement