कटिहार : इंटर की परीक्षा खराब जाने की वजह से गुरुवार को एक छात्रा ने कटिहार ओटीपाड़ा रेलवे फुट ओवर ब्रिज से छलांग लगा कर जान देने की कोशिश की. उसे कूदते देख आसपास के लोग घटना स्थल पर इकठ्ठा हो गये. चुकी घटना पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ पोस्ट के समीप घटी थी. आरपीएफ ने छात्रा को गंभीर अवस्था में देख उसे अविलंब इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की अनुसंधान में जुट गयी. एमजी रोड निवासी राजेश दास की पुत्री जो इंटर की छात्रा थी.
आई कॉम की छात्रा का बुधवार को परीक्षा थी. पीड़िता के बयान के अनुसार उसकी परीक्षा काफी खराब गयी थी. जिस कारण गुरुवार को शहर के काली बाड़ी रेलवे फुट ओवर ब्रिज से दिन के तकरीबन 11.30 बजे छलांग लगा दी. आत्महत्या के प्रयास में छात्रा असफल रही और वह बाल-बाल बच गयी. आरपीएफ व कुछ स्थानीय घटना स्थल की ओर भागे. छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी थी और वह पीड़ा से छटपटा रही थी. आरपीएफ पदाधिकारी व सुरक्षा कर्मी ने उक्त छात्रा को उठाकर अविलंब सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष बिनोद सिंह पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची जहां आरपीएफ के द्वारा सदर अस्पताल में भरती कराये जाने की बात पर पुलिस सदर अस्पताल गयी.
दबिया से काट कर अधेड़ की हत्या
गम्हरिया. थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव में बुधवार की रात राजेंद्र यादव के घर में घुस कर पड़ोसी देवनारायण यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर राजेंद्र यादव की दबिया से वार कर हत्या कर दी. घटना को लेकर सीकेंद्र यादव के फर्द बयान पर देवनारायण यादव सहित गांव के ही अजय यादव, योगेंद्र यादव, बिंदेश्वरी यादव, मनोज यादव, गुगुलू यादव उर्फ दिलीप यादव, पप्पू यादव, विशेश्वर यादव को नामजद करते हुए व आठ-दस अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध गम्हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात देवनारायण यादव 15, 16 लोगों के साथ राजेंद्र यादव के घर में घुस गया और राजेंद्र यादव को खींच कर बाहर निकाला. इस दौरान सभी हमलावरों ने लाठी डंडा और दबिया से प्रहार कर राजेंद्र को बुरी तरह जख्मी कर दिया. मौके पर मौजूद राजेंद्र की पत्नी गणिता देवी ने हल्ला मचाया, तो ग्रामीणों ने हमलावरों में से एक देवनारायण को मौके पर पकड़ लिया. हालांकि अन्य हमलावर भागने में सफल रहे. वहीं दबिया से घायल राजेंद्र को ग्रामीण गम्हरिया पीएचसी ले गये. जहां चिकित्सकों ने चिंता जनक स्थिति देखते हुए घायल को मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. देर रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गयी.