36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से प्लेटफॉर्म नहीं मिलने पर गया झारखंड़

नीरज कटिहार : बिहार से क्रिकेट में प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण ही मैंने झारखंड से खेलने का निर्णय लिया और हमेशा झारखंड से ही खेलेंगे. उक्त बातें शहर के राजेंद्र स्टेडियम में मेजर आशुतोष क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने पहुंचे अंडर 19 भारतीय टीम के कप्तानइशान किशन ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि […]

नीरज
कटिहार : बिहार से क्रिकेट में प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण ही मैंने झारखंड से खेलने का निर्णय लिया और हमेशा झारखंड से ही खेलेंगे. उक्त बातें शहर के राजेंद्र स्टेडियम में मेजर आशुतोष क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने पहुंचे अंडर 19 भारतीय टीम के कप्तानइशान किशन ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बिहार में क्रिकेट के बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन सलेक्शन टीम व बीसीसीआइ के द्वारा चयन प्रक्रिया ठीक से नहीं होने के कारण अच्छे खिलाड़ी को मौका नहीं मिल पाता है.
यही वजह है कि बिहार के प्रतिभावन खिलाड़ी दूसरे राज्य से खेलने को विवश हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पटना के रहने वाले है. उनके पिता प्रणव पांडे एक बिल्डर है. इशान ने कहा कि उनका पूरा नाम प्रणव कुमार पांडे है. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था. बड़े भाई राज ने उनकी काफी मदद की.
मैंने क्रिकेट को ही अपने कैरियर के रूप में चुना. हालांकि मैं बिहार से खेलता था, लेकिन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व बीसीसीआइ के कारण झारखंड से खेलने का निर्णय लिया. इशान किशन ने कहा कि उनके आइडियल विवियन रिचर्ड हैं. इसके साथ ही वे धौनी, रैना व विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं. इशान ने कहा कि वे पूर्व में भी मेजर आशुतोष क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. उन्होंने मेजर आशुतोष क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के आयोजक खिलाडि़यों को अच्छा सपोर्ट करते हैं. मैदान व खिलाडि़यों को मिलने वाली सुविधा अच्छी है.
एक बड़े खिलाड़ी होकर छोटे से कसबाई जिला कटिहार आने की बात पर उन्होंने कहा कि खेल कहीं भी हो, भागीदारी पर ही सब कुछ निर्भर करता है. ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं, जो छोटे से जगह से हैं, लेकिन क्रिकेट की दुनिया में एक अलग छाप छोड़ रखी है. खेल में बड़ा व छोटा कुछ नहीं होता है. खिलाड़ी को जहां बेहतर सम्मान मिले, खिलाड़ी वहीं जाकर अपने खेल का प्रदर्शन करना चाहते हैं.
ज्ञात हो कि बायें हाथ के बल्लेबाज सह कीपर इशान झारखंड के गुजरात लाइंस से क्रिकेट खेले. इसमें उनका सलेक्सन अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए हुआ और उनके नेतृत्व में टीम अंडर 19 के फाइनल में पहुंची. फाइनल में शिकस्त खा गयी. मौके पर संजीव सिंह, सुशील सिंह, अरूण यादव, सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें