Advertisement
ससुराल आये युवक के पैर में लगी गोली
बारसोई : बारसोई थाना क्षेत्र में चौंदी पंचायत स्थित डाटियन गांव में ससुराल आये युवक के बायें पैर में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बारसोई अनुमंडल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए […]
बारसोई : बारसोई थाना क्षेत्र में चौंदी पंचायत स्थित डाटियन गांव में ससुराल आये युवक के बायें पैर में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बारसोई अनुमंडल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बारसोई थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दलजीत झा ने बताया कि घायल युवक जय कुमार दास उर्फ रोहन 26 वर्ष सालमारी ओपी के मुकुरिया गांव का रहने वाला है. मुकुरिया में युवक की मोबाइल दुकान है.
शनिवार को वह अपने ससुराल बारसोई के डाटियान गांव स्व सुभाष दास के यहां आया था. जहां उसके बाएं पैर की ऐड़ी में गोली लगी है. युवक कुछ भी बताने में घबराहट की वजह से असमर्थ था. मामला काफी संदेहास्पद लग रहा है. क्योंकि युवक ने बयान में बताया कि वह खेत में शौच करने जा रहा था. यही नहीं युवक ने किसी को गोली मारते हुए नहीं देखा है.
चिकित्सक डॉ असराफुल हक का कहना है कि गोली उसके पैर में घुसी हुई है. बारसोई अस्पताल में व्यवस्था नहीं होने रहने के कारण कटिहार रेफर कर दिया गया है. वही घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ फिरोज अख्तर, एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement