Advertisement
लगता है जाम, पैदल चलना भी मुश्किल
कटिहार : शहर के न्यू मार्केट की सड़क पर अतिक्रमण कारियों का कब्जा है. सड़क के दोनों ओर एवं बीच में सब्जी विक्रताओं, फल बेचने वालों आदि का कब्जा है. जिससे वहां के स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अतिक्रमण को हटाने की दिशा में पिछले […]
कटिहार : शहर के न्यू मार्केट की सड़क पर अतिक्रमण कारियों का कब्जा है. सड़क के दोनों ओर एवं बीच में सब्जी विक्रताओं, फल बेचने वालों आदि का कब्जा है. जिससे वहां के स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अतिक्रमण को हटाने की दिशा में पिछले वर्ष जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी थी. अतिक्रमण तो हटा दिया गया लेकिन दूसरे ही दिन पुन: सड़क पर उनलोगों ने कब्जा जमा लिया. दरअसल प्रशासन की लापरवाही से अतिक्रमण नहीं हट रहा है. आरोप भी लगते रहे हैं कि निगम के कुछ कर्मचारी की मिलीभगत से यह हो रहा है.
वर्षों से सड़क पर लग रहा दुकान : कितनी बड़ी विडंबना है कि शहर के बीचों-बीच पुलिस, प्रशासन के आला अधिकारियों के नाक के नीचे खुले आम सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें लगायी जा रही है. रोज इस होकर पुलिस, प्रशासन के वरीय अधिकारियों का आना-जाना होता है. अतिक्रमणकारियों की वजह से उन्हें भी कई बार जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता है. इसके बावजूद आंख बंद किये हुए हैं. सवाल उठता है कि आखिर अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन इतना नरम क्यों है. क्यों नहीं सड़क पर लगी दुकानों को हटाने की दिशा में कोई कार्रवाई हो रही है. आखिर किसके दवाब में कार्रवाई नहीं हो रही है.
हमेशा जाम की स्थिति होती है उत्पन्न : सड़क के दोनों ओर एवं बीच में दुकान लगाने की वजह से न्यू मार्केट में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. हालत यह हो गया है कि लोग उस रास्ते से होकर आने-जाने से कतराने लगे हैं. लोग जानते हैं कि उस होकर जाने का मतलब है कि जाम में फंसना है.
भले ही घूम कर जाना पड़े, ज्यादा दूरी तय करना पड़े पर उस होकर जाने की बजाय दूसरा रास्ता चुनने को विवश हो रहे हैं. कई बार जाम की स्थिति यह हो जाती है घंटों तक लोग जाम में फंसे रह जाते हैं. चूंकि यहां ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती नहीं की गयी है. परिणाम स्वरूप जाम लगने की स्थिति में जाम को हटाने की भी कोई व्यवस्था नहीं है. वाहन चालक खुद से जाम हटाते हैं. वैसे तो ज्यादातर सब्जी की दुकानें सजती है. इसके बाद फल सहित दूसरे सामानों की दुकानें सजती है.
खास कर सुबह आठ बजे से 10 बजे तक तो स्थिति यह होती है कि सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाता है. पूरे जिले से सब्जी विक्रेता व खरीदार यहां पहुंचते हैं. सुबह से देर रात शाम तक सड़क पर इन दुकानों का लगना आम बात है. न्यू मार्केट की सड़क शहर में सबसे ज्यादा चौड़ी सड़क के रूप में जानी जाती है. करीब 50 से 60 फीट चौड़ी सड़क अतिक्रमण की वजह से आने जाने के के लिए 10 से 15 फीट भी खाली नहीं रहता है.
बढ़ता ही जा रहा है अतिक्रमण का दायरा : न्यू मार्केट में दिनों दिन अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. पहले गुरुद्वारा से लेकर सत्कार होटल के करीब तक सड़क पर दुकान लगती थी. लेकिन अब गुरुद्वारा से लेकर गर्ल्स स्कूल जाने वाली रोड तक अतिक्र मण कारियों का कब्जा हो गया है.
करीब आधा किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर व बीच सड़क रेलिंग पर सब्जी व फल बचने का काम हो रहा है. यही स्थिति रहा तो यह स्थिति और ज्यादा बढ़ता रहेगा. इस पर अभी से नगर निगम व जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement