कैप्टन शिखरदीप के पिता अनंत मंडल ने अन्य परिजनों के बीच मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया, वहीं मां ने भी अपने बेटे की सकुशल होने की सूचना भगवान को देकर आभार प्रकट किया. बहन गरिमा ने परिजनों को मिठाई खिला कर रंग व गुलाल लगाये.
Advertisement
कैप्टन की सकुशल बरामदगी से परिजनों व गांव में हर्ष का माहौल
कैप्टन शिखरदीप के पिता अनंत मंडल ने अन्य परिजनों के बीच मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया, वहीं मां ने भी अपने बेटे की सकुशल होने की सूचना भगवान को देकर आभार प्रकट किया. बहन गरिमा ने परिजनों को मिठाई खिला कर रंग व गुलाल लगाये. कटिहार : सात दिनों से लापता कैप्टन की […]
कटिहार : सात दिनों से लापता कैप्टन की बरामदगी के पश्चात उनके घर में दिवाली व होली एक साथ मनी. कैप्टन शिखरदीप के पिता अंनंत मंडल ने अन्य परिजनों को मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. वहीं मां ने भी अपने बेटे की सकुशल होने की सूचना भगवान को देकर आभार प्रकट किया.
बहन गरिमा ने परिजनों को मिठाई खिला कर अबीर व गुलाल भी लगाया. हालांकि घटना में जब कैप्टन के पिता से कैप्टन के गायब होने व बरामद होने के सात दिन के फासले के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि उन्होंने सिर्फ अपने पुत्र से सकुशल बरामदगी की बात पूछी है. इसके अलावा कुछ नहीं. उनके आने के पश्चात ही सभी बातें सामने आयेगी.
क्या है मामला
गत छह फरवरी से लापता कैप्टन जो दिल्ली और वहां से जम्मू अपनी ड्यूटी के लिए कटिहार रेलवे स्टेशन से महानंदा एक्सप्रेस के एसी एबी बॉगी के कोच संख्या 14 से जाने के क्रम में वह रहस्मय ढंग से लापता हो गये थे.
कैप्टन के लापता होने को लेकर कैप्टन के बहनोई जिम्मी प्रकाश ने कटिहार जीआरपी थाना में आवेदन देकर उसकी अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआरपी ने उक्त नंबर को लोकेशन देखते हुए बरौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देते हुए एक टीम का गठन एएसपी विशाल शर्मा के निर्देश पर किया.
रेल पुलिस कटिहार, बरौनी, पटना, मुगलसराय से लेकर दिल्ली तक के सभी स्टेशन रेल पुलिस से सपंर्क कर कैप्टन की सुधि ली जा रही थी. इस बीच पांचवे दिन एसआरपी जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि फैजाबाद कैंट स्टेशन के समीप से एक अज्ञात रेल यात्री को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां उसकी इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
कैप्टन की मौत की खबर सुनते ही मानों परिजनों में मातम छा गया. एसआरपी के निर्देश पर बहनोई जिम्मी प्रकाश को रेल पुलिस के साथ राजधानी एक्सप्रेस से फैजाबाद भेजा गया जहां बरौनी तक जाते जाते परिजनों को सूचना प्राप्त हो गयी कि वह शव कैप्टन शिखर दीप की नहीं है जिससे परिजनों में जान आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement