परीक्षा को स्वच्छ व कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर वीक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण
Advertisement
कदाचारमुक्त होगी इंटर की परीक्षा
परीक्षा को स्वच्छ व कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर वीक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण कटिहार : इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के स्वच्छ व कदाचार मुक्त संचालन के लिए सोमवार को वीक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया जायेगा. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी ललन जी व पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के द्वारा […]
कटिहार : इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के स्वच्छ व कदाचार मुक्त संचालन के लिए सोमवार को वीक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया जायेगा. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी ललन जी व पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के द्वारा जारी संयुक्त आदेश के आलोक में इंटरमीडिएट की परीक्षा स्वच्छ व कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर कई तरह की दिशा-निर्देश दिया गया है.
सोमवार को महेश्वरी एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वीक्षकों का एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राम सिंह ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर वीक्षकों को प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा.
प्रशिक्षकों को मिलेगा टिप्स
सोमवार को ही 12.15 बजे से 1.15 बजे अपराह्न तक जिलाधिकारी के वेश्म में 12 शिक्षकों को प्रशिक्षक के रूप में क्षमता वर्धन किया जायेगा. अवकाश रक्षित जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र नाथ साह के द्वारा डीएम के समक्ष परीक्षा संचालन को लेकर विभाग के द्वारा जारी मार्गदर्शिका के आलोक में बारह शिक्षकों को प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिन शिक्षकों को प्रशिक्षक के रूप में चयनित किया गया है.
उनमें आदर्श मध्य विद्यालय बीएमपी-सात में ठाकुर आलोकानंद झा, उच्च विद्यालय हफलागंज के आशुतोष कुमार व प्रदीप रजक, उमादेवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय के घनश्याम प्रसाद, उच्च विद्यालय बीएमपी-सात के तेज नारायण सिंह व निकेश कुमार ठाकुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दुर्गास्थान डंडखोरा के अजीत कुमार रंजन, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बारसोई के पवन भगत, उच्च विद्यालय फुलहारा गोरगामा के दिलीप कुमार पासवान, महेश्वरी एकेडमी के हरेराम सिंह, मारवाड़ी पाठशाला के राकेश रोशन व संजीव रजक शामिल है. ये सभी शिक्षक प्रशिक्षण पाने के बाद उसी दिन महेश्वरी एकेडमी में आयोजित कार्यशाला में वीक्षकों को स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर टिप्स देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement