28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म व अपहरण मामलों के उद्भेदन में विफलहो रही पुलिस

दुष्कर्म व अपहरण मामलों के उद्भेदन में विफलहो रही पुलिसप्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर थाना क्षेत्र के दुष्कर्म पीड़िता व अपहृत हुई नाबालिग के परिजनों को न्याय नहीं मिल सका है. दोनों मामलों का उद्भेदन कर पाने में पुलिस अब तक नाकाम है. थाना कांड संख्या 215/15 के मुख्य आरोपी पुलिस के हाथों से कोसों दूर हैं. इस […]

दुष्कर्म व अपहरण मामलों के उद्भेदन में विफलहो रही पुलिसप्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर थाना क्षेत्र के दुष्कर्म पीड़िता व अपहृत हुई नाबालिग के परिजनों को न्याय नहीं मिल सका है. दोनों मामलों का उद्भेदन कर पाने में पुलिस अब तक नाकाम है. थाना कांड संख्या 215/15 के मुख्य आरोपी पुलिस के हाथों से कोसों दूर हैं. इस अभियुक्त पर पोस्को एक्ट लगा है. मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दुष्कर्म पीड़िता दो बार पुलिस कप्तान सिद्धार्थ मोहन जैन से सप्ताहिक जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा चुकी है. पीड़िता को पूरा इंसाफ मिलने का आश्वासन दिया गया है. परंतु आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. वहीं एक नया मामला नाबालिग लड़की के अपहरण का प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिकटिया इमामनगर निवासी ने थानाध्यक्ष के नाम लिखे आवेदन में कहा है कि मेरी पुत्री उम्र लगभग 12 वर्ष को गांव के ही एक लड़की के साथ 26 दिसंबर 2015 को खेत में साग तोड़ने गयी थी. जो अब-तक लौट कर नहीं आयी हे. अपहृता के पिता द्वारा अंतत: आजमनगर थाने में अपहरण का जिक्र करते हुए तहरीर दी गयी है. इस संबंध में आजमनगर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी सबिंद्र कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि दोनों ही मामलों की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें