28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ा जनसंख्या वस्फिोट का खतरा

बढ़ा जनसंख्या विस्फोट का खतरा, बंध्याकरण में लक्ष्य से काफी पीछे कटिहार प्रतिनिधि, कटिहारबढ़ती आबादी की नियंत्रण करने के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की स्थिति ठीक नहीं है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत कई योजना चला रही है. हर वित्तीय वर्ष में विभाग परिवार नियोजन […]

बढ़ा जनसंख्या विस्फोट का खतरा, बंध्याकरण में लक्ष्य से काफी पीछे कटिहार प्रतिनिधि, कटिहारबढ़ती आबादी की नियंत्रण करने के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की स्थिति ठीक नहीं है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत कई योजना चला रही है. हर वित्तीय वर्ष में विभाग परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए लक्ष्य निर्धारित करता है. परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जिले में बंध्याकरण, आईयूडीसीसी, सीसी यूजर्स (ओरल पिल्स), सीसी सर्जस (निरोध) व एमटीपी योजना चलायी जा रही है. कटिहार जिले में इन योजनाओं का सेहत काफी खराब है. खासकर बंध्याकरण की स्थित तो सबसे खराब हैं. जबकि जनसंख्या विस्फोट ने कई समस्याओं को जन्म दे दिया है. तमाम तरह के प्रोत्साहन के बावजूद कटिहार जिला बंध्याकरण के मामले लक्ष्य से काफी पीछे है. चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब महज ढाई महीना बचा है. जबकि दिसंबर 2015 तक मात्र 24 फीसदी बंध्याकरण हो सका. यानी जनवरी से मार्च 2016 तक 76 फीसदी बंध्याकरण होगा, तभी चालू वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो सकेगा. लेकिन स्थानीय विभागीय सूत्रों की माने तो बंध्याकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करना स्वास्थ्य महकमा के लिए बड़ी चुनौती है. नौ महीने में मात्र 24 फीसदी हुआ बंध्याकरणसिविल सर्जन कटिहार की रिपोर्ट पर भरोसा करें तो चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के अप्रैल से दिसंबर 15 यानी नौ महीने में बंध्याकरण लक्ष्य से मात्र 24 फीसदी ही पूरा हुआ है. सीएस के पत्रांक 54, दिनांक 07.01.2016 के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में 32412 महिलाओं का बंध्याकरण का लक्ष्य है. जबकि अप्रैल से दिसंबर 15 तक मात्र 7686 महिलाओं का बंध्याकरण हुआ है. यानी यह उपलब्धि लक्ष्य का 24 फीसदी है. हालांकि दिसंबर 15 में सबसे अधिक 2808 महिलाओं का बंध्याकरण हुआ. इसी तरह परिवार नियोजन के तहत आइयूडी 49 फीसदी, सीसी युजर्स (ओरल पिल्स) 90 फीसदी, सीसी युजर्स (निरोध) 52 फीसदी हासिल हुआ है. हर घंटे छह बच्चे का हो रहा है जन्मरिपोर्ट के अनुसार कटिहार जिले में हर घंटे 6 बच्चे का जन्म विभिन्न सरकारी अस्पतालों में हो रहा है. सीएस के रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2015 से दिसंबर 2015 तक कुल 37007 बच्चे का जन्म हुआ. यानी हर दिन करीब 135 बच्चे का जन्म हुआ. जबकि दिसंबर 15 में 4630 बच्चे का जन्म हुआ. इस दिसंबर 15 के इस आंकड़ों के अनुसार हर दिन 149 बच्चे का जन्म हुआ. यह सिर्फ सरकारी अस्पताल यानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल हॉस्पिटल, रेफरल हॉस्पिटल व सदर अस्पताल में जन्म लिये बच्चे का आंकड़ा है. जबकि निजी नर्सिंग होम में भी हर दिन दर्जनों बच्चे का जन्म हो रहा है. बंध्याकरण के प्रति विभाग उदासीनदरअसल, जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के प्रति स्थानीय स्वास्थ्य विभाग बिल्कुल उदासीन हैं. एक स्थानीय सरकारी स्वास्थ्य संस्थान के पास आधारभूत संरचना का घोर अभाव है. वहीं बंध्याकरण के प्रति विभाग उदासीन हैं. जबकि हर साल विभाग द्वारा परिवार कल्याण पखवारा भी मनाया जाता है. इस पखवारा के पीछे उद्देश्य यही है कि लोगों को परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूक महिलाओं को बंध्याकरण के प्रति प्रोत्साहित करना है. उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2014-15 में भी बंध्याकरण लक्ष्य से काफी पीछे रह गया था. चालू वित्तीय वर्ष में भी बंध्याकरण लक्ष्य से काफी पीछे रह सकता है. कहते हैं डीपीएमजिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम निलेश कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला को लक्ष्य दिया जाता है. संसाधन के अनुरूप बंध्याकरण का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में पहल की जा रही है. मार्च 16 तक अधिक से अधिक बंध्याकरण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें