बिहार-झारखंड भूमि का सीमांकन नहीं होने से किसान परेशान फोटो नं. 34 कैप्सन – मनिहारी अंचल के किसान अपने जमीन का कागज दिखाते.प्रतिनिधि, मनिहारी बिहार व झारखंड का सीमांकन नहीं होने से विवाद गहराता जा रहा है. मनिहारी अंचल के बैजनाथपुर को साहेबगंज अपना भूमि बता रहा है, जबकि मनिहारी अंचल से 1954 से लगान रसीद कटा रहे हैं. मनिहारी अंचल के किसान को साहेबगंज अंचल प्रशासन और साहेबगंज मुफस्सिल पुलिस हटा रही है और जमीन छोड़ने को कह रही है. मनिहारी अंचल के लगभग बैजनाथपुर मौजा के छोटे-बड़े 132 किसान के 536 एकड़ जमीन पर साहेबगंज अंचल दावा कर रही है. इससे मनिहारी अंचल के किसान काफी डरे सहमे हैं. किसान अदालत अली, लोकमान, मतिउर रहमान, मुस्ताक, दिलमोहन राजपाल, बाबूल हक, मो हबीउर रहमान, रामसूचित सिंह, हृदय महतो, राजेंद्र महतो आदि ने बताया कि हमलोग मनिहारी अंचल से लगान रसीद प्रत्येक वर्ष कटाते हैं. प्रत्येक वर्ष की तरह हमने इस बार फसल बोया लेकिन साहेबगंज सीओ और मुफस्सिल थानाध्यक्ष झारखंड की जमीन बता कर फसल जबरदस्ती कटवा रही है. शुक्रवार को भी फसल कटवाया जा रहा है. हमें खेतों से भगा दिया गया. वहीं केसरी देवी, मंगेसरी देवी आदि ने बताया कि पिछले चालीस वर्षों से हमलोग खेती कर रहे हैं, लेकिन अभी झारखंड वाले भगा रहे हैं. कटिहार पुलिस की ओर से स्थापित पुलिस कैंप को भी हटाने की बात कर रहे हैं. साहेबगंज सीओ और थानाध्यक्ष कहते हैं कि मनिहारी का पुलिस कैंप साहेबगंज की जमीन पर है. कहते हैं एसडीओएसडीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पहले भी मनिहारी अनुमंडल कार्यालय में 21 मई 2013 को मनिहारी-साहेबगंज एसडीओ स्तर की बैठक हुई थी, लेकिन निर्णय नहीं हो पाया था. उन्होंने बताया कि अभी मनिहारी अंचल की जमीन पर ही पुलिस कैंप है. खेसरा 2383 और 2384 की भूमि मनिहारी अंचल की है. मनिहारी सीओ और थानाध्यक्ष को स्थल जांच का रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. दंडाधिकारी के रूप में बीएओ विश्वनाथ प्रसाद की प्रतिनियुक्ति हुई है.
BREAKING NEWS
बिहार-झारखंड भूमि का सीमांकन नहीं होने से किसान परेशान
बिहार-झारखंड भूमि का सीमांकन नहीं होने से किसान परेशान फोटो नं. 34 कैप्सन – मनिहारी अंचल के किसान अपने जमीन का कागज दिखाते.प्रतिनिधि, मनिहारी बिहार व झारखंड का सीमांकन नहीं होने से विवाद गहराता जा रहा है. मनिहारी अंचल के बैजनाथपुर को साहेबगंज अपना भूमि बता रहा है, जबकि मनिहारी अंचल से 1954 से लगान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement