कोढ़ा : पीतल दिखा कर सोना बेचने वाले दो चोर को महिला ने पकड़ कर कोढ़ा पुलिस के हवाले किया गया है. मालूम हो कि विगत एक पखवाड़े पूर्व विषहरिया गांव के जियाउद्दीन बैठा की पत्नी निजहत बेगम व मुसापुर गांव के विनोद चौरसिया की पत्नी मीना देवी को पीतल का एक ठोसनुमा जिस पर सोने का पानी चढ़ा कर रंगरा भागलपुर निवासी पप्पू पोद्दार एवं तिलकामांझी निवासी सुनील वर्मा गांव में जाकर कान के बाली के बदले सोना देने की बात कही. जिस पर दोनों ग्रामीण महिला राजी हो गयीं. उक्त चोर ने कान का बाली लेकर पीतल के ठोस को पकड़ा दिया तथा वजन कराने की बात कह कर भाग खड़ा हुआ.
बाद में महिला ने उस पीतल को जब गांव-घर के लोगों को दिखाया तो ग्रामीणों ने उसे पीतल ही कहा तो महिला हाय-तौबा करने लगी. बुधवार को जब ठगी गई महिला घरेलू सामान खरीदने गेड़ाबाड़ी हाट आयी तो पीतल दिखाकर सोना बेचने वाले दोनों चोर को देखा और दौड़ कर एक चोर की कालर पकड़ लिया और एक चोर भाग खड़ा हुआ. सैकड़ों लोगों के सामने चोर ने अपनी गुनाह को कबूल लिया. मौके पर कोढ़ा थाना पुलिस को चोर पप्पू पोद्दार को सुपुर्द किया गया तथा महिला ने लिखित आवेदन देकर उक्त चोर पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अपने जेवरात को वापस करवाने की बात कही है.