नाला की सफाई नदारद, कैसे होगा स्वच्छ भारत अभियान का मिशन पूरा प्रतिनिधि, कटिहार, कटिहार शहर तो नगर निगम बना लेकिन नगर निगम के तरीके से सफाई व्यवस्था नदारद दिखता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन योजना का आगाज कर चूके हैं. भारत वर्ष में कई लोग इसको अपना कर अपने घर व कार्यालय को स्वच्छ रख रहे हैं. लेकिन निगम क्षेत्र के नाला की बात करें तो स्वच्छ भारत मिशन अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं. शहर के कई इलाकों के नाला व नालियां कूड़े-कचरा से भरा पड़ा है. जिसकी सफाई तो दूर की बात निगम कर्मी इस ओर नजर भी नहीं डालते हैं. फलस्वरूप नाले का पानी सड़कों पर बहता है. नाला जाम रहने से महामारी की समस्या उत्पन्न होने की प्रबल संभावना रहती है. कौन-कौन इलाके में नाला है जाम————————निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 के एफसीआइ चौक से लाल बाबा मंदिर तक जाने वाला नाला में गंदगी का अंबार है. नाला में कूड़ा-कचरा का भरमार है. अड़गड़ा चौक से धुनियां टोला जाने वाली सड़क के बगल में बना नाली भी जाम है. नाला भरने के बाद नाले का पानी सड़कों पर बहता है. वार्ड नंबर 40 के गौशाला चौक से रामसभा तक जाने वाली सड़क के बगल में बने नाला की सफाई बनने के बावजूद आज तक इसकी सफाई नहीं की गयी है. वहीं इस नाला को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. जिसके कारण नाला में हमेशा पानी भरा रहता है और महामारी की आशंका बनी रहती है. वहीं निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 39 में कोल्ड स्टोरेज के पीछे वाले मुहल्ले में नाला का पानी सड़क पर बहता है. जिसको देखने वाला कोई नहीं है. क्या कहते हैं लोग————-निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 40 के संजीव उर्फ गब्बर और प्रदीप सहनी ने बताया कि नाला सफाई नहीं होने के कारण महामारी की आशंका बनी रहती है. वार्ड संख्या 39 के कैलाश सहनी व विकास ने बताया कि नाला का पानी सड़क पर बहता है. वार्ड संख्या 36 के सिकंदर राउत, शेखर ने बताया कि नाला जाम रहने से जहां एक ओर महामारी की आशंका बनी रहती है. वहीं नाला का पानी अड़गड़ा चौक पर बहने के बाद बाढ़ जैसा नजारा बना देता है.
BREAKING NEWS
नाला की सफाई नदारद, कैसे होगा स्वच्छ भारत अभियान का मिशन पूरा
नाला की सफाई नदारद, कैसे होगा स्वच्छ भारत अभियान का मिशन पूरा प्रतिनिधि, कटिहार, कटिहार शहर तो नगर निगम बना लेकिन नगर निगम के तरीके से सफाई व्यवस्था नदारद दिखता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन योजना का आगाज कर चूके हैं. भारत वर्ष में कई लोग इसको अपना कर अपने घर व कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement