कमजोर चहारदीवारी व जर्जर गुमटी में ड्यूटी करते हैं जवान
Advertisement
मंडल कारा की चहारदीवारी व गुमटी की मरम्मत का डीएम ने दिया आदेश
कमजोर चहारदीवारी व जर्जर गुमटी में ड्यूटी करते हैं जवान कटिहार : कटिहार मंडल कारा के चहारदीवारी व उसके ऊपर सुरक्षा के लिए बने गुमटी की जर्जर व बदहाल स्थिति की खबर प्रकाशित होते ही डीएम ललन जी ने मरम्मती का निर्देश जारी कर दिया है. मंडल कारा का प्रभात खबर ने जायजा लिया था. […]
कटिहार : कटिहार मंडल कारा के चहारदीवारी व उसके ऊपर सुरक्षा के लिए बने गुमटी की जर्जर व बदहाल स्थिति की खबर प्रकाशित होते ही डीएम ललन जी ने मरम्मती का निर्देश जारी कर दिया है. मंडल कारा का प्रभात खबर ने जायजा लिया था.
जिसमें कमजोर चहारदीवारी व जर्जर गुमटी से सुरक्षा पर गंभीर संकट उत्पन्न होने की बात सामने आयी थी. जिलाधिकारी ललन जी ने भवन निर्माण विभाग को तत्काल प्रभाव से उक्त गुमटी व चहारदीवारी की मरम्मती का निर्देश दिया है ताकि शीघ्रतापूर्वक कार्य शुरू किया जा सके.
प्रभात खबर की टीम द्वारा मंडल कारा का जायजा लेने के उपरांत प्रमुखता से जेल की सुरक्षा के लिए मरम्मती के कार्य की आवश्यकता को उजागर किया था. जेल का चारों गुमटी, जेल की चहारदीवारी की मरम्मती व सभी सीसीटीवी कैमरा के चालू रहने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और जेल में बंद कैदी बाहरी व अंदरूनी खतरे से बचे रहेंगे.
कहते हैं काराधीक्षक
उक्त मामले में काराधीक्षक विदु कुमार ने फोन पर प्रभात खबर के समाचार की सराहना की. वहीं जिलाधिकारी को साधुवाद दिया कि उन्होंने इसे जरूरी समझ कर यह आदेश दिया.
कहते हैं अभियंता
कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार से जब जानकारी ली गयी तो जिलाधिकारी के उक्त आदेश पर सहमति जताते हुए कहा कि जेल की मरम्मती का कार्य शीघ्र ही आरंभ किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement