36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहिंसा यात्रा के सदस्यों के स्वागत में उमड़ा शहर, जगह-जगह हुआ स्वागत

अहिंसा यात्रा के सदस्यों के स्वागत में उमड़ा शहर, जगह-जगह हुआ स्वागत कटिहार पहुंचे आचार्य महाश्रमण जी फोटो संख्या- 4 से 10 तक कैप्सन.प्रतिनिधि, कटिहार शहर में सोमवार को सद्भावना, नैतिकता व नशामुक्ति का संदेश लेकर पहुंची अहिंसा यात्रा को लेकर उत्सव का माहौल रहा. जिस तरह तेरापंथ समाज के अलावे कटिहार वासियों ने अहिंसा […]

अहिंसा यात्रा के सदस्यों के स्वागत में उमड़ा शहर, जगह-जगह हुआ स्वागत कटिहार पहुंचे आचार्य महाश्रमण जी फोटो संख्या- 4 से 10 तक कैप्सन.प्रतिनिधि, कटिहार शहर में सोमवार को सद्भावना, नैतिकता व नशामुक्ति का संदेश लेकर पहुंची अहिंसा यात्रा को लेकर उत्सव का माहौल रहा. जिस तरह तेरापंथ समाज के अलावे कटिहार वासियों ने अहिंसा यात्रा में शामिल सदस्यों का स्वागत किया, उससे पूरा माहौल भक्ति व सद्भावना का बन गया. सोमवार को करीब 10 बजे तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण जी के नेतृत्व में अहिंसा यात्रा मध्य विद्यालय राजवाड़ा परिसर से निकली. राजवाड़ा व कटिहार शहर के बीच करीब 14 किलोमीटर में जगह-जगह तेरापंथ समाज व स्थानीय लोगों ने अहिंसा यात्रा में शामिल यात्रियों का न केवल स्वागत किया बल्कि बड़ी तादाद में स्थानीय महिलाएं व युवक-युवतियों ने यात्रा में शामिल होकर लोगों की हौसला अफजाई की. हर चौक-चौराहे पर हुआ स्वागतकटिहार की धरती पर वर्षों बाद अहिंसा यात्रा में शामिल लोगों का ऐतिहासिक रूप से स्वागत किया गया. अहिंसा यात्रा में शामिल सदस्यों के स्वागत में न केवल शहर के चौक-चौराहा व प्रमुख पथों पर तोरणद्वार व कट-आउट लगाये गये थे, बल्कि तेरापंथ समाज के मधुर गीत संगीत से पूरा माहौल भी खुशनुमा कर दिया था. राजवाड़ा से यात्रा निकलने के बाद भसना, बीएमपी-7, आंबेडकर चौक, मिरचाईबाड़ी चौक, अमर जवान चौक, जीआरपी चौक, शहीद चौक सहित विभिन्न मार्गों में तेरापंथ समाज व स्थानीय लोगों का जत्था अहिंसा यात्रा में शामिल सदस्यों की अगुवानी करते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. यात्रा में शामिल हुई महिलाएं व युवक-युवतियांसोमवार को जब अहिंसा यात्रा राजवाड़ा से कटिहार की ओर आगे बढ़ा तो यात्रा में कटिहार वासी भी सम्मिलित हो गये. खास कर तेरापंथ समाज की महिलाएं व युवक-युवतियों के यात्रा में शामिल होने के बाद अद्भुत छंटा बिखेर रहा था. सादे लिबास में अहिंसा यात्रा में शामिल सदस्य व गेरूआ वस्त्रों में शामिल महिलाओं ने यकीनी तौर पर सद्भावना व नैतिकता का संदेश देते हुए शहर के विभिन्न मार्गों में गुजरी. सद्भावना, नैतिकता व नशामुक्ति का संदेश लेकर पहुंची यह अहिंसा यात्रा कटिहार शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए अहिंसा का पाठ भी लोगों को पढ़ाया. बच्चों में दिखा गजब का उत्साहयूं तो अहिंसा यात्रा को लेकर शहर के हर तबकों में अजीब तरह की जिज्ञासा व उत्साह दिख रहा था. लेकिन बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. यात्रा के सम्मान में ट्रैक्टर को आकर्षक ढंग से सजा कर बच्चे हाथों में तख्तियां लिये नैतिकता, सद्भावना व नशामुक्ति का संदेश भी दे रहा था. यातायात व्यवस्था में लोगों ने किया सहयोगतेरापंथ धर्म संघ के द्वारा निकली यह अहिंसा यात्रा का कारवां जब बीएमपी से शहीद चौक तक अलग-अलग टुकड़ियों में था तब स्थानीय पुलिस के अलावे तेरापंथ समाज के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने भी यातायात व्यवस्था को बनाये रखने में भरपूर सहयोग किया. हर चौक-चौराहे पर तेरापंथ समाज के सक्रिय लोग पुलिस का सहयोग कर रहे थे. यात्रा में शामिल लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो तथा यातायात व्यवस्था बाधित नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा था. अहिंसा यात्रा में शामिल सदस्यों की जैन अतिथि भवन, अग्रसेन भवन, ऋषि भवन सहित विभिन्न भवनों में आवासीय व्यवस्था की गयी है. साथ ही शिवमंदिर चौक के समीप वृंदावन में खास इंतजाम किया गया है. आयोजन समिति के अध्यक्ष अभय कुमार जैन, उपाध्यक्ष जशकरण संचेती, विमल सिंह बेगानी, राजेश पटावरी, हनुमान मल नाहटा, प्रदीप सेठिया, बुद्ध मल जी संचेती, विजय सिंह कोठारी, मनोज कुमार सुराना, वीरेंद्र संचेती, मनीष संगी, विकास डागा, करणीदान छाजेड़, राकेश सुराना, साकेत बेगानी, सुंदर लाल पासवान सहित तेरापंथ समाज के लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें