36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार प्रखंड के सरकारी क्वार्टरों पर अवैध कब्जा

कटिहार प्रखंड के सरकारी क्वार्टरों पर अवैध कब्जा फोटो- 4 कैप्सन-इन क्वार्टरों पर है अवैध कब्जा. प्रतिनिधि, कटिहार कटिहार सदर प्रखंड कार्यालय के सरकारी आवास में लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. आरटीआइ से मिली सूचना के आधार पर इस बात का खुलासा हुआ है कि कटिहार सदर प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित सरकारी क्वार्टरों […]

कटिहार प्रखंड के सरकारी क्वार्टरों पर अवैध कब्जा फोटो- 4 कैप्सन-इन क्वार्टरों पर है अवैध कब्जा. प्रतिनिधि, कटिहार कटिहार सदर प्रखंड कार्यालय के सरकारी आवास में लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. आरटीआइ से मिली सूचना के आधार पर इस बात का खुलासा हुआ है कि कटिहार सदर प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित सरकारी क्वार्टरों में लोगों का अवैध कब्जा बरकरार है. 14 में से महज तीप क्वार्टर अंचल व प्रखंड कर्मी को आवंटित किया गया है और सभी क्वार्टर पर अनाधिकृत लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, जबकि जिले व शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन का डंडा बार-बार गरीब व सड़क किनारे दुकान चला रहे दुकानदार पर चलते रहता है. जिस कारण उनके सामने अपने तथा परिजनों के भूखे मरने की नौबत उत्पन्न हो जाती है तो फिर जिला प्रशासन इस अवैध कब्जा में खामोशी अख्तियार कर क्यों रखी है. अंचल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी के परिसर स्थित ही सरकारी क्वार्टरों में लोगों का अवैध कब्जा है तो फिर इसे खाली कराने में अंचल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी असक्षम क्यों प्रतीत हो रहे हैं.14 में से तीन क्वार्टर आवंटित——————–आरटीआई पत्रांक 1591 में 14 में से मात्र तीन क्वार्टर में अंचल कर्मी निवास कर रहे हैं जिसमें परिचारी श्याम लाल मंडल प्रखंड प्रमुख के आदेशपाल, अंचल कटिहार के वाहन चालक प्रमोद मंडल, अंचल राजस्व कर्मचारी नागेंद्र साह को आवंटित है. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार शेष क्वार्टर पर अवैध रूप से अनाधिकृत लोग रहते हैं. कहते हैं बीडीओइस संदर्भ में बीडीओ किशोर कु णाल ने कहा कि सरकारी आवास पर अवैध रूप से पूर्व से रह रहे कर्मी सहित अन्य लोगों ने काबिज कर रखा है. बार-बार उसे नोटिश भी भेजा गया है लेकिन वह क्वार्टर खाली करने को तैयार नहीं है. इस संदर्भ में वरीय अधिकारी को भी सूचित कर दिया गया है. संभवत: उनके हस्तक्षेप के पश्चात ही क्वार्टर खाली हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें