कटिहार : जिले का एकमात्र आयुर्वेदिक अस्पताल की स्थिति बदहाल है. प्रखंड के शीतलपुर पंचायत में वर्ष 2003 में बनाया गया यह अस्पताल आमलोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. स्थिति यह है कि यहां स्टाफ, चिकित्सक व दवा की भी कमी है. जिसके कारण मरीजों को बेहतर […]
कटिहार : जिले का एकमात्र आयुर्वेदिक अस्पताल की स्थिति बदहाल है. प्रखंड के शीतलपुर पंचायत में वर्ष 2003 में बनाया गया यह अस्पताल आमलोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. स्थिति यह है कि यहां स्टाफ, चिकित्सक व दवा की भी कमी है. जिसके कारण मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
इसके साथ ही लाखों की राशि से खरीदी गयी उपस्करों को बंद अस्पताल के अंदर दीमक चाट गया है. इससे साफ पता चलता है कि रखरखाव की स्थिति काफी खराब हालत में है. जब प्रभात खबर की टीम ने यहां का जायजा लिया तो पाया गया कि अस्पताल में वर्ष 2003 से लेकर 2007 तक का कोई लेखा-जोखा नहीं है. तत्कालीन चिकित्सक विरेंद्र मणि त्रिपाठी थे. वो आज कहा हैं, इसकी जानकारी नहीं है. उनसे ही खुलासा हो सकता है. उनके कार्यकाल का सरकारी दस्तावेज का क्या हुआ है.
अस्पताल से पांच पंचायतों को होगा फायदा : आयुर्वेदिक अस्पताल में सरकार व स्थानीय प्रशासन की ओर से यदि थोड़ा प्रयास किया जाय तो पांच पंचायतों की हजारों की आबादी को बड़ा फायदा होगा. परंतु इसे सुचारु रूप से चालू कराने की पहल स्थानीय प्रशासन नहीं कर रहा है. कारण अस्पताल का दो मंजिली इमारत भूत बंगला मात्र बन कर रह गया है.
पशुपालन मंत्री आज कटिहार में,कटिहार. जिले के प्रभारी मंत्री सह पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह 10 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचेंगे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेम राय ने बताया कि 10 जनवरी को जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही जिले से निर्वाचित तीनों कांग्रेस विधायक सहित मंत्री का नागरिक अभिनंदन होगा. वही प्रखंड अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र भी वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
झुलसने से महिला घायल, कटिहार. मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर निवासी मीना देवी पति सुमन साह ढिबरी से उसके कपड़े में आग पकड़ने पर झुलस गई. शुक्रवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना बाबत चिकित्सक ने स्थानीय नगर थाना पुलिस को सूचित कर महिला का इलाज आंरभ कर दिया. इलाज के क्रम में इलाजरत महिला ने बताया कि वह बीती रात खाना निकाल रही थी सामने ढिबरी जल रही थी, उसी क्रम में ढिबरी की लौ मीना के कपड़े में पकड़ लिया और वह आग के चपेट में आने से झुलसकर घायल हो गयी.