24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में घायल दो भाई की इलाज के क्रम में मौत, आक्रोशितों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

मारपीट में घायल दो भाई की इलाज के क्रम में मौत, आक्रोशितों ने सड़क जाम कर किया हंगामा फोटो-5 कैप्सन-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग प्रतिनिधि, कटिहाररौतारा थाना क्षेत्र के बरबन्नी में एक बच्चे की छोटी सी गलती का विरोध करने पर एक परिवार को महंगा पड़ गया. पड़ोसियों ने एक नि:श्क्त व्यक्ति सहित उसके […]

मारपीट में घायल दो भाई की इलाज के क्रम में मौत, आक्रोशितों ने सड़क जाम कर किया हंगामा फोटो-5 कैप्सन-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग प्रतिनिधि, कटिहाररौतारा थाना क्षेत्र के बरबन्नी में एक बच्चे की छोटी सी गलती का विरोध करने पर एक परिवार को महंगा पड़ गया. पड़ोसियों ने एक नि:श्क्त व्यक्ति सहित उसके पिता तथा भाई को पीटकर घायल कर दिया था. इलाज के क्रम में बारी-बारी से दो भाइयों की मौत हो गयी. इलाज के क्रम में नि:शक्त संजय यादव की मौत 30 दिसंबर को पटना में हुई जबकि दूसरा भाई पुतूल की मौत शुक्रवार को पटना में इलाज के दौरान हो गयी. शव कटिहार पहुंचते ही परिजनों व स्थानीय लोगों ने कटिहार-गेड़ाबाड़ी सड़क जाम कर जमकर हो हंगामा किया. पुलिस के समझाने बुझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया. घटना की प्राथमिकी पिता के बयान पर स्थानीय थाना में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी आरंभ कर दिया है. क्या है मामलापिछले 28 दिसंबर 2015 को पड़ोस अनिल यादव का दस वर्षीय पुत्र मन्नू दयानाथ यादव के घर पर आया था और घर में आकर उसके विकलांग पुत्र संजय यादव का विकलांगता का सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज को फाड़ दिया. साथ ही घर में रखे कई समान को क्षति ग्रस्त कर दिया. इस बात को लेकर संजय सहित उसके पिता दयानाथ यादव ने बच्चें को फटकार लगायी. मन्नू अपने घर गया तो बच्चे को रोता देख अनिल यादव सहित घर के अन्य सदस्य आग बबूला हो गये और दयानाथ यादव के घर आकर उसके नि:शक्त पुत्र संजय को पीटकर घायल कर दिया. घटना के अगले दिन दयानाथ का पुत्र पुतूल अनिल यादव के घर पर गया और उसे कहा कि एक तो तुम्हारे बेटे ने गलती की उपर से हमारे नि:शक्त भाई को ही पीटकर घायल कर दिया. इस बात पर अनिल, उसकी पत्नी बोका देवी, सहित अन्य लोगों ने पुतूल को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मारपीट की जानकारी मिलते ही पिता दयानाथ अपने बेटे को बचाने गया तो उन लोगों ने उसे भी पीटकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में बीते 29 दिसंबर को भरती कराया गया था. जहां चिकित्सक ने दयानाथ की दोनों पुत्र की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में दोनों पुत्र ने दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें