36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ वद्यिालयों में मध्याह्न भोजन योजना ठप

सौ विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना ठप प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के कुल 109 विद्यालय में 100 विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना चावल के अभाव में बंद है. जिससे छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में गिरावट आने लगी है. सरकार की ओर से चलायी जा रही इस योजना का लाभ नहीं मिलने से अभिभावकों ने आक्रोश जताया है. […]

सौ विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना ठप प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के कुल 109 विद्यालय में 100 विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना चावल के अभाव में बंद है. जिससे छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में गिरावट आने लगी है. सरकार की ओर से चलायी जा रही इस योजना का लाभ नहीं मिलने से अभिभावकों ने आक्रोश जताया है. मध्यान भोजन के प्रखंड साधनसेवी शिव शंकर पासवान से मोबाइल पर संपर्क साधने पर संपर्क नहीं हो सका. संवेदक राजेंद्र मंडल ने बताया कि कुल 109 में 100 विद्यालय का मध्याह्न भोजन बंद है. शेष नौ विद्यालय का मध्याह्न भोजन दो से तीन दिन में बंद हो जायेगा. वहीं प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है. छात्र-छात्रा एवं अभिभावकों ने जांच कर शीघ्र मध्याह्न भोजन चालू करवाने के मांग जिला मध्यान भोजन पदाधिकारी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें