स्टेशन पर सुरक्षा नियमों की उड़ रही धज्जियां फोटो नं. 7,8,9,10 कैप्सन-रेलवे स्टेशन में अवैध हॉकर, ट्रेक पार कर जाते लोग, प्लेटफार्म से लाइन पार करते यात्री -लपरवाही . अवैध हॉकरों की भरमार, रेल लाइन से होकर आते-जाते हैं लोग -कटिहार स्टेशन प्रशासन नहीं दे ध्यानप्रतिनिधि, कटिहाररेलवे क्षेत्र में नियमों का पालन नहीं हो रहा है. नियमों का पालन कराने वाले ही नियमों को तोड़वाने में मददगार साबित हो रह हैं. रेल क्षेत्र में अवैध हॉकर की भरमार हो गयी है. अवैध हॉकर एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन सहित प्लेटफार्म पर बेरोकटोक अपने समानों की बिक्री कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि यह सब आरपीएफ व जीआरपी के सह पर हो रहा है. यदि रेल पुलिस थोड़ी सी सख्ती बरत दे तो एक भी अवैध हॉकर रेल क्षेत्र में दिखायी नहीं देगा. अवैध हॉकर की वजह से ही रेल क्षेत्र व प्लेटफार्म पर गंदगी सबसे अधिक फैलती है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक के रास्ते पर आने-जाने, पार करने आदि का मामला इन दिनों बढ़ गया है. जबकि नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध जुर्माना आदि का प्रावधान भी है. लेकिन रेल अधिकारियों की उदासीनता एवं रेलवे सुरक्षा बल की लापरवाही से इसे रोक पाना संभव नहीं हो पा रहा है. इस मामले में प्रभात खबर की टीम ने मंगलवार को जायजा लिया है. वहां जो हमारी टीम ने देखा उसे संक्षिप्त में बयां किया जा रहा है. जान जोखिम में डाल कर ट्रैक पार करते यात्रीकटिहार स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर आने-जाने के लिए फूट ओवर ब्रिज निर्मित है. फिर भी प्लेटफार्मों को बदलने के लिए यात्री अपना जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म बदलने का कार्य निर्भिकता से करते देखे जा सकते हैं. अपने जान की चिंता ना तो यात्री को होती है और ना ही प्लेटफार्म पर तैनात रेल अधिकारी एवं रेल पुलिस को होती है. ऐसी स्थिति में कोई हादसा होने पर यात्री एवं रेल कर्मी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं. अवैध हॉकरों की भरमारस्टेशन पर ट्रेनों के खड़े होने पर घात लगाये अवैध हॉकर भारी संख्या में प्लेटफार्म पर सामान बेचना शुरू करते हैं और बोगियों में घूस कर यात्रियों तक खाने-पीने से लेकर विदेशी इलेक्ट्रॉनिक समानों की बिक्री बेखौफ करते हैं. कभी-कभार रेल पुलिस द्वारा धड़-पकड़ की जाती है. पुन: छूट कर हॉकरी का कार्य शुरू कर देता है. ऐसा बताया जाता है कि अवैध हॉकरों को ठेकेदारी प्रथा के आधार पर कायम रखा जा रहा है. जब कभी किसी प्रकार की चेकिंग चलने की खबर मिलती है, इससे पूर्व ही ठेकेदार द्वारा हॉकरों को मना कर दिया जाता है. इस प्रकार अवैध हॉकरी का धंधा फल-फूल रहा है. स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने का कार्य जारीरेल परिसर में गंदगी फैलाने का कार्य भी यात्रियों द्वारा लगातार जारी है. जबकि रेल परिसर में शौचालय की व्यवस्था दी गयी है. फिर भी यत्र-तत्र शौच करने पर जुर्माना का प्रावधान है. वहीं उक्त परिसर में धूम्रपान करना भी दंडनीय है. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण यात्री बेखौफ गंदगी फैलाने से बाज नहीं आते हैं. कभी-कभार स्टेशन अधिकारी द्वारा धड़-पकड़ किया जाता है और जुर्माना वसूला जाता है. बावजूद इसके ऐसे लोगों की कमी नहीं देखी जाती है. कहते हैं रेल अधिकारीइस बाबत स्टेशन अधीक्षक गजेटेड आरके राम कहते हैं कि गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध जुर्माना करने का रोजाना सिलसिला जारी है. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के विरुद्ध अधिकतम 500 रुपये जुर्माना का प्रावधान है. जुर्माना राशि की स्थिति में कॉमर्शियल विभाग के पास रहता है. इसलिए राशि की जानकारी कॉमर्शियल विभाग से ही मिलेगा. तत्पश्चात सीसीएमाइ जितेंद्र सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी रेकॉर्ड देखने के बाद ही बताया जा सकता है.
BREAKING NEWS
स्टेशन पर सुरक्षा नियमों की उड़ रही धज्जियां
स्टेशन पर सुरक्षा नियमों की उड़ रही धज्जियां फोटो नं. 7,8,9,10 कैप्सन-रेलवे स्टेशन में अवैध हॉकर, ट्रेक पार कर जाते लोग, प्लेटफार्म से लाइन पार करते यात्री -लपरवाही . अवैध हॉकरों की भरमार, रेल लाइन से होकर आते-जाते हैं लोग -कटिहार स्टेशन प्रशासन नहीं दे ध्यानप्रतिनिधि, कटिहाररेलवे क्षेत्र में नियमों का पालन नहीं हो रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement